भोपाल से हनीमून मनाने जयपुर गए थे, होटल रूम से दुल्हन भाग गई - NEWS TODAY

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हनीमून मनाने के लिए जयपुर गए एक नवविवाहित जोड़े में से पत्नी लापता हो गई। दोनों होटल में रुके हुए थे। पति नीचे टैक्सी वाले से बात कर रहा था और पत्नी होटल रूम में से फरार हो गई। CCTV कैमरे में वह भागती हुई दिखाई दी है। 

JAIPUR NEWS- पति टैक्सी वाले से बात कर रहा था, पीछे से पत्नी गायब हो गई

मामले की इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर, सब इंस्पेक्टर बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि भोपाल, मध्य प्रदेश से एक नवविवाहित जोड़ा हनीमून मनाने के लिए जयपुर आया था। यहां दिनांक 5 अगस्त को सुबह 10:00 बजे झोटवाड़ा स्थित चौमूं पुलिया के पास एक होटल में रूम लिया। दोपहर 12:00 बजे आमेर घूमने के लिए निकले। पत्नी कमरे में थी और पति होटल के नीचे टैक्सी ड्राइवर से किराए की बात कर रहा था। जब पति होटल के कमरे में पहुंचा दो नवविवाहित पत्नी गायब थी। मोबाइल पर रिंग जा रही थी परंतु रिसीव नहीं हो रही थी। पति ने होटल के स्टाफ से पूछताछ की। CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग में नवविवाहिता भागते हुए नजर आए। 

जयपुर के झोटवाड़ा पुलिस थाने में पति की ओर से अपनी नवविवाहित पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। पुलिस रिकॉर्ड में युवक की उम्र 24 वर्ष, युवती की उम्र 22 वर्ष दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता दूल्हे ने बताया है कि 29 जुलाई को उनकी शादी हुई थी। इन 7 दिनों में उसकी तरफ से कभी ऐसा नहीं कहा गया कि वह इस रिश्ते से खुश नहीं है। पुलिस और परिवार उसकी तलाश कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि, हनीमून पर आई पत्नी होटल रूम से अपने पति को छोड़कर अचानक कहां और क्यों भाग गई। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!