OCEAN SPA BHOPAL में पुलिस कार्रवाई, 5 लड़कियां और 2 नाबालिक लड़के पकड़े

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में तिरंगा में स्थित ओसियन स्पा सेंटर में महिला थाना की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 5 लड़कियों और दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दावा किया कि इस स्पा सेंटर में जिस प्रकार की सेवाएं दी जा रही थी, मध्यप्रदेश में उन्हें अपराध माना जाता है। 

महिला थाना पुलिस के अनुसार एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बीती देर रात पुलिस को सूचना दी थी कि ओशियन स्पा सेंटर पर नाबालिग लड़कियों से आपत्तिजनक काम कराया जा रहा है। इसके बाद बीती देर रात महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा था। देर रात स्पा सेंटर से नागालैंड निवासी सेंटर की महिला मैनेजर सहित पांच युवतियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से स्पा सेंटर के मालिक और एक नौकर को भी गिरफ्तार किया गया है। 

टीआई शिल्पा ठाकुर ने बताया कि स्पा संचालक गौरव ठाकुर और उसके नौकर प्रिंस को भी गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि देर रात तक स्पा के बाहर महंगी कारों और रईसजादों का आना-जाना लगा रहता था। प्रिंस ग्राहकों को लाने का कार्य करता था। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });