मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय( RDVV) जबलपुर की ओर से BA एवं BCOM परीक्षाओं का रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। इसी के साथ MA & MCOM के लिए प्रैक्टिकल की जानकारी भी दी गई।
उल्लेखनीय है कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन नंबर 141 द्वारा BA First Year एवं BCOM 1st Year Exam 2022- 23 (Private Students) Supplementary ( New Education Policy) के अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षाओं का Revised टाइम -टेबल जारी कर दिया है। BA & BCOM 1st Year परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 22 अगस्त 2023 से दिनांक 8 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। BA First Year की परीक्षाओं का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। जबकि BCOM 1st Year की परीक्षाओं का समय दोपहर 3:00 बजे से 6:00 तक रहेगा।
गौरतलब है कि आधार पाठ्यक्रम विषय की परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से 2 घंटे की होगी एवं समय 3 से 5 बजे तक होगा। वोकेशनल प्रश्न पत्र की परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित है एवं समय 3 से 5 बजे तक रहेगा। विषयवार एवं दिनवार Detail Time Table जानने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक / यूआरएल को कॉपी करके अपने कृपया अपने ब्राउज़र में ओपन करें।
http://www.rdunijbpin.org/Site/Upload/f11d16ea-5242-42c1-b5db-06f05bc6631d.pdf
PRACTICAL INFORMATION FOR MA & MCOM
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के सहायक कुलसचिव की ओर से सर्व संबंधितों को सूचित किया जाता है कि जो छात्र-छात्राएं MA Previous Year & Final Year / MCom Final Year की Private/ Annul Exam 2022 - 23 में सम्मिलित हो रहे हैं, वे संबंधित जिले के महाविद्यालय में प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षाओं हेतु संपर्क करें एवं संबद्ध महाविद्यालय परीक्षा की तिथि घोषित कर विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय को सूचित करें।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।