Low investment high profit small startup business ideas
फेस्टिवल सीजन आने वाला है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। यदि आप स्मॉल स्केल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। अपना कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो यह सबसे बढ़िया समय होता है। यदि आपके पास अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए कैपिटल इन्वेस्टमेंट नहीं है और आप बिजनेस लोन लेना नहीं चाहते तो फेस्टिवल सीजन में कोई ऐसा काम कीजिए जो कम पूंजी में शुरू हो जाए और हाई प्रॉफिट मिलता हो। आज अपन एक ऐसे ही स्मॉल बिजनेस आइडिया के बारे में डिसकस करेंगे।
Low-cost business ideas- Inkjet Plotter
Inkjet Plotter एक ऐसी मशीन है, फेस्टिवल सीजन में इसके लिए इतना ज्यादा काम आता है कि यह मशीन कई दिनों तक 24x7 चलती रहती है। इसे ऑपरेट करना बहुत आसान है। बस एक ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत होती है। इस मशीन के माध्यम से आप लोगों की पसंद के अनुसार वॉलपेपर बना सकते हैं। उनकी आंखों के सामने तत्काल प्रिंट निकाल कर दे सकते हैं। ऑफिस, दुकान, घर का ड्राइंग रूम, लिविंग रूम या बैडरूम हर दीवार के लिए अलग-अलग वॉलपेपर प्रिंट करके दे सकते हैं।
फेस्टिवल सीजन में डिमांड 10x बढ़ जाती है
वैसे तो यह बिजनेस साल भर चलता है। लोगों के नए घर, दुकान और ऑफिस बनते रहते हैं। कई लोग रिनोवेशन कराते हैं, लेकिन फेस्टिवल सीजन में इसकी डिमांड 10 गुना बढ़ जाती है। पिछले साल तक के रिकॉर्ड बताते हैं कि लोगों के पास काम करने के लिए समय नहीं था। बाजार में उपलब्ध मशीनें, कम पड़ रही थी। इंटरनेशनल मार्केट में बेस्ट क्वालिटी के Inkjet Plotter की कीमत $2000 है। भारतीय मुद्रा में यह ₹160000 के आसपास हुआ। इसे किसी भी 10x10 के कमरे में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Inkjet Plotter का काम शुरू करने के लिए दो कमरे काफी हैं। किसी प्राइम लोकेशन की जरूरत नहीं पड़ती, केवल इंटीरियर डिजाइनिंग करने वाले प्रोफेशनल्स को यह बताना होता है कि आपके पास भी Inkjet Plotter उपलब्ध है। वह धड़ाधड़ काम भेजना शुरू कर देते हैं। आपको गली-गली चिल्लाने की जरूरत नहीं पड़ती, वॉलपेपर बनवा लो।
प्रॉफिट कितना होता है
भारत के हर शहर में इंकजेट प्लॉटर का प्रॉफिट मार्जिन अलग-अलग होता। जहां मशीनें कम है वहां प्रॉफिट मार्जिन बहुत ज्यादा है। लागत के नाम पर केवल स्याही और बिजली खर्च होती है। कृपया अपने बाजार में सर्वे करके देखें। सिर्फ 1 दिन की पूछताछ में आपको मार्केट साइज और प्रॉफिट मार्जिन का पता चल जाएगा।Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।