Low investment high profit startup business ideas
पैसा कमाने के लिए कौन बनेगा करोड़पति और इस प्रकार की कई सारे क्विज प्रोग्राम चलते रहते हैं परंतु यदि आप अपना स्टार्टअप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह आपके काम की बात हो सकती है। इसमें कैपिटल इन्वेस्टमेंट मात्र ₹30000 का है जबकि मंथली प्रॉफिट पोटेंशियल ₹50000 तक का है।
Home business ideas - Start a small business
OBC यानी ऑर्गेनिक ब्रेकफास्ट सेंटर, अपने आप में इनोवेटिव स्टार्टअप बिजनेस आइडिया है। आपको मौसमी फल, सलाद-सब्जी और दूध पनीर पर फोकस करना है। सूर्योदय से पहले जब लोग मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं, ठीक उस समय आपका ऑर्गेनिक ब्रेकफास्ट सेंटर ओपन हो जाएगा और बाजार के खुलने तक ओपन रहेगा। जैसे ही बाजार खुलेगा आपका सेंटर बंद हो जाएगा। यह ऐसा समय है जब लोग हेल्दी फूड खाना पसंद करते हैं। जैसे जैसे लोगों को आपके बारे में पता चलता जाएगा, वह लोग भी आपसे ऑर्गेनिक ब्रेकफास्ट खरीदेंगे जो मॉर्निंग वॉक पर नहीं आते। इसके अलावा सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और बाजार जाने वाले दुकानदारों तक, सब आपके यहां ब्रेकफास्ट करेंगे।
ऑर्गेनिक ब्रेकफास्ट सेंटर में क्या-क्या बेचा जाएगा
- मौसमी सलाद सब्जी जैसे गाजर, चुकंदर, लौकी त्यागी का जूस।
- मौसमी फलों का जूस।
- कटे हुए फलों की प्लेट।
- खाने के लिए रेडी सलाद की प्लेट।
- ताजा हरी चटनी।
- कॉर्न फ्लेक्स।
- मिल्क विद बॉर्नविटा।
- मिल्क विद बूस्ट।
इसके अलावा वह सब कुछ जो अब आपके दिमाग में लिस्ट हो चुका है।
ऑर्गेनिक ब्रेकफास्ट सेंटर शुरू करने में क्या सामान लगेगा
- एक बढ़िया सी कैनोपी - ₹5000
- 2 जूसर - ₹5000
- क्रोकरी एवं बर्तन आदि- ₹5000
- चालू पूंजी (फल एवं सब्जी आदि खरीदने के लिए)- ₹10000
- अन्य आवश्यक- ₹5000
- कुल पूंजी- ₹30000 मात्र। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।