Low investment high profit startup business ideas
कहते हैं कि अपना काम धंधा शुरू करने में पूंजी लगती है। बिना कैपिटल इन्वेस्टमेंट के तो चाय की दुकान भी नहीं खोल सकते। कोई माल खरीदने के लिए कहता है तो कोई मशीन लेकिन सर्विस सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जहां माल, मशीन या दुकान, किसी की जरूरत नहीं पड़ती। आपको यदि सिस्टम बनाना आता है, टीम लीडरशिप क्वालिटी है, लोगों से व्यवहार बनाना आता है तो आप बड़ी आसानी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Home business ideas - Start a small business
यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। मशीन के नाम पर आपका मोबाइल फोन काफी है। आपको अपनी टीम में 5-10 अच्छी स्टाफ नर्स शामिल करना है। कोशिश कीजिए कि कांट्रेक्चुअल हो, जितना काम करवाएंगे, उतना पेमेंट करेंगे। बस इतनी तैयारी काफी है। इसके बाद अपनी POSTNATAL CARE OF THE MOTHER AND NEWBORN सर्विस शुरू कर सकते हैं। इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि, भारत में संयुक्त परिवार का सिस्टम खत्म हो गया है। अब नवजात शिशु और उनकी माताओं की देखभाल के लिए प्रोफेशनल्स को कॉल किया जा रहा है। यह सेवा भारत के किसी भी शहर में शुरू की जा सकती है और इसमें 2 प्रकार के ही रिजल्ट आते हैं, कम प्रॉफिट या ज्यादा प्रॉफिट।
How to start a small business - POSTNATAL CARE OF THE MOTHER AND NEWBORN
- सबसे पहले एक बढ़िया सा नाम रखिए, जो अपने आप में आपकी सेवाओं के बारे में बताता हो।
- बिजनेस फर्म का रजिस्ट्रेशन करवाइए।
- गूगल बिजनेस, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज और सभी प्रकार की ऑनलाइन बिजनेस डायरेक्टरी में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कीजिए।
- सभी ऑनलाइन टूल्स का उपयोग करते हुए अपनी सेवाओं के बारे में लोगों को बताइए।
- नर्सिंग होम्स से संपर्क कीजिए, घर का पता और कांटेक्ट नंबर भी मिल जाता है।
काम की शुरुआत अपनी टीम के साथ संविदा के आधार पर कीजिए। इससे आपकी रिस्क 0% हो जाएगी। अपनी टीम की एक यूनिफॉर्म फिक्स कीजिए। जब काम बढ़ जाए तो स्टाफ की हायरिंग कर लीजिए। एक छोटे शहर का कैलकुलेशन कुछ इस प्रकार होगा:-
- 1 स्टाफ नर्स का मानदेय- ₹10000 महीना
- 5 स्टाफ नर्स का मानदेय- ₹50000 महीना
- लोकल ट्रांसपोर्टेशन एवं अन्य खर्चे- ₹10000 महीना
- टोटल खर्चा- ₹60000 महीना
- 1 न्यूबॉर्न एंड पोस्ट प्रेगनेंसी सर्विस का चार्ज- ₹10000 महीना
- 16 न्यूबॉर्न एंड पोस्ट प्रेगनेंसी सर्विस- ₹160000
- टोटल खर्चा - ₹60000
- नेट प्रॉफिट- ₹100000 महीना
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।