Small Business Ideas - भारत के सबसे ग्लैमरस CCD के साथ बिना इन्वेस्टमेंट पार्टनरशिप का मौका

बिना किसी रिस्क के बड़े ब्रांड के साथ काम करने का मौका बहुत कम मिलता है। भारत के सबसे ग्लैमरस Cafe Coffee Day के साथ पार्टनरशिप का अवसर उपलब्ध हुआ है। कंपनी पूरे भारत में Company owned or company operated cafes खोलना चाहती है। यानी आप की लोकेशन पर कंपनी अपना कैफे खोलेगी और उसका संचालन भी कंपनी करेगी। आप उनके बिजनेस में पार्टनर होंगे। 

CCD PARTNER के लिए क्या चाहिए

  • 1000 से 1500 स्क्वायर फिट तक का एरिया ग्राउंड फ्लोर पर चाहिए। 
  • उसका फ्रंट कम से कम 25 फीट का होना चाहिए। 
  • उसके आसपास अच्छा पार्किंग स्पेस होना चाहिए। 
  • इसके अलावा कंपनी को आपसे कुछ भी नहीं चाहिए। 

CCD PARTNER के लिए डाक्यूमेंट्स की लिस्ट 

  • Name(s) of one or all the owners of the retail space. 
  • Postal Residential Address, Contact Numbers and email id of the owner/owners 
  • Postal Address of the Retail Space 
  • Retail Space Area (square feet) 
  • Frontage of the Retail Spacef. 
  • Photographs of your locationg. 
  • Demographics of the catchment area 

CCD franchise में कितना इन्वेस्टमेंट होता है

कंपनी की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि वह फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम नहीं करते बल्कि CoCo मॉडल पर काम करते हैं। कोको मॉडल का मतलब होता है कंपनी मालिक होगी और कंपनी ही संचालन करेगी। आप अपनी प्रॉपर्टी उपलब्ध कराएंगे और इसके बदले में आप कंपनी के बिजनेस में पार्टनर होंगे। यानी कंपनी आपको किराया नहीं देगी लेकिन आपको भी CCD से संबंधित कोई भी खर्चा नहीं देना होगा। 

CCD franchise partner inquiry Contact: 

इस समाचार में वर्णन किए गए दस्तावेजों के साथ ई-मेल के माध्यम से आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है। इसके बाद कंपनी के अधिकारी स्वयं आपसे संपर्क करेंगे। CCD email address - bd@cafecoffeeday.com Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!