Small Business marketing strategy- सफलता के शिखर पर पहुंचने के तरीके

Bhopal Samachar
स्मॉल बिजनेस में भले ही कैपिटल इन्वेस्टमेंट ज्यादा नहीं लगता, प्रॉफिट मार्जिन भी हाई होता है परंतु स्मॉल बिजनेस स्टार्टअप के अपने चैलेंज भी होते हैं। ऐसे एंटरप्रेन्योर को सपोर्ट की जरूरत होती है, जो उसे फ्रेंड्स एंड फैमिली से नहीं मिलता। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, चलिए अपन दोनों मिलकर दुनिया की सबसे सफल और कारगर स्मॉल बिजनेस मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाते हैं। 

KYC- नो योर क्लाइंट एंड कस्टमर 

बड़ी कंपनियों में इसके लिए एक रिसर्च टीम होती है, लेकिन अपन खुद भी कर सकते हैं। सबसे पहले यह पता करें कि अपने पास जो भी सर्विस या प्रोडक्ट है उसके लिए बिल्कुल सही ग्राहक कहां पर मौजूद है। कुछ लोग भीड़ को बाजार समझ बैठते हैं। इसलिए ध्यान रखना होगा कि हर भीड़भाड़ वाला इलाका बाजार नहीं होता। ग्राहक वह होता है जो किसी उत्पाद को खरीदने अथवा सेवा को प्राप्त करने का मन बना चुका होता है। 

अपने प्रस्ताव को मूल्यवान बनाएं 

ज्यादातर स्मॉल बिजनेस शुरू करने वाले लोग अपना प्रपोजल किसी कंपनी के प्रपोजल से कॉपी कर लेते हैं। इसमें उनका ओरिजिनल खत्म हो जाता है। इसलिए सबके प्रपोजल का अध्ययन करें और फिर अपना प्रपोजल तैयार करें। याद रखें कि आपका प्रस्ताव आपकी तरफ से मूल्यवान होना चाहिए। 

small business marketing tips

  • अपने लक्ष्य और उद्देश्य पर केंद्रित रहेंगे। किसी भी स्थिति में कंफ्यूज ना हों। 
  • ऐसे कामों में अपनी पूंजी लगाएं जिसका रिजल्ट जल्दी आने वाला हो। 
  • अपने डेटा का निरंतर अध्ययन करते रहे, इससे पता चलेगा कि क्या चीज है जो लोगों को आकर्षित कर रही है। 
  • अपने ग्राहक को कभी भी कमजोर और बेवकूफ ना समझे। ना केवल उसकी पावर को पहचाने बल्कि बल्कि उसकी प्रशंसा भी करें। 
  • अपने उत्पाद अथवा सेवाओं के प्रचार के लिए FREE TOOLS (सोशल मीडिया एवं इंटरनेट पर मौजूद अन्य साधन) का उपयोग करें। 
  • यदि संभव हो तो अपने बिजनेस की वेबसाइट बनाएं। 
  • ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ब्लॉगिंग कर सकते हैं, यूट्यूब पर वीडियो बना सकते हैं। 
  • प्रभावशाली लोगों से मिलें और इस मुलाकात का उपयोग करें। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!