मध्य प्रदेश मौसम मानसून मुख्य समाचार- 11 जिलों में जनजीवन प्रभावित - MP NEWS

Bhopal Samachar
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। समाचार लिखे जाने तक मानसून की बारिश के कारण 11 जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने 8 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है। कुल 31 जिलों में बाढ़ का खतरा बताया है। कई जिलों में 16 सितंबर को छुट्टी घोषित कर दी गई है। 

मध्य प्रदेश में बारिश के कारण कहां क्या हुआ

  • बैतूल जिले में बोरदेही थाना इलाके के मुआरिया में शाम करीब 5 बजे एक ऑटोरिक्शा नदी के तेज बहाव में बह गया। इसमें ड्राइवर समेत 4 लोग सवार थे।
  • जबलपुर में बरगी बांध के 13 दरवाजे खोल दिए गए। नर्मदा नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। 
  • नर्मदा पुरम जिले में तवा बांध के 13 दरवाजे खोल दिए गए। 
  • इंदौर सहित आसपास के 21 जिलों में भारी बारिश हुई। 
  • पचमढ़ी में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त। 
  • वैनगंगा नदी उफान पर होने से संजय सरोवर बांध के 5 गेट खोल दिए गए हैं। 
  • छिंदवाड़ा में दो लोग नदी पार करते समय बह गए। 
  • रायसेन में एक घंटे तेज बारिश, सड़कों पर पानी भरा, बाइक सवार नदी में फंसा। 
  • बैतूल में सतपुड़ा के 14 और पारसडोह बांध के 3 गेट खोलने पड़े। 
  • बालघाट में रोड धंसी, जिले का सिवनी से संपर्क टूटा। 
  • छिंदवाड़ा जिले में नाले में बहा युवक, माचागोरा डैम के 8 गेट खोले। 
  • नरसिंहपुर जिले में नदियां उफान पर, जान जोखिम में डाल रहे लोग। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!