मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक 30 सितंबर 2023 को इंडियन एयर फोर्स द्वारा आयोजित एयर-शो के कारण भोपाल की छुट्टी घोषित कर दी गई है। अवकाश की घोषणा कलेक्टर की ओर से नहीं की गई है लेकिन सभी स्कूलों द्वारा अपने-अपने विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि, दिनांक 30 सितंबर को भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था बदल जाने के कारण स्कूल बसों का नियमित संचालन संभव नहीं हो पाएगा। कुल मिलाकर प्राइवेट सेक्टर में छुट्टियों की घोषणा की जा रही है और शनिवार होने के कारण सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे।
BHOPAL AIR SHOW TRAFFICE N PARKING PLAN
नीले और हरे रंग के पासधारी विंड एण्ड वेव रेस्टोरेंट एमपीटी के सामने उतरेंगे और उनके वाहन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में पार्क होंगे।
पीले रंग के पासधारी मीडिया सदस्य अपने वाहन होटल रंजीत लेक व्यू की पार्किंग में पार्क करेंगे।
कार्यक्रम में बुलाए जाने वाले 500 छात्र छात्राओं को बोट क्लब पर उतारने के बाद उनकी बसें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में पार्क की जाएंगी।
स्मार्ट सिटी रोड, बाणगंगा, मछलीघर तथा पॉलिटेक्निक की तरफ से आने वाले दर्शन अपने वाहन रवींद्र भवन परिसर में पार्क करेंगे।
वीआईपी रोड पर आने वाले दर्शक अपने वाहन सदर मंजिल, पुराना आरटीओ कार्यालय, कोहेफिजा चौराहे के ऊपर पार्क करेंगे और पैदल वीआईपी रोड पहुंचेंगे।
पॉलिटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क से बोट क्लब की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
आम जनता को कार्यक्रम देखने के लिए वीआईपी रोड पर रेतघाट से खानूगांव तक व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में पहुंचने वाले पासधारी अपने वाहनों को पॉलिटेक्निक कालेज परिसर, मानस भवन परिसर, भारत भवन के सामने तथा टैगोर गर्ल्स हॉस्टल परिसर में पार्क कर सकेंगे।
किलोल पार्क से कमला पार्क और रेतघाट तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरन लालघाटी से वीआईपी रोड, कलेक्ट्रेट तिराहा से कोहेफिजा, जीएडी चौराहा से करबला, किलोल पार्क से वीआईपी रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
लालघाटी एयरपोर्ट और इंदौर जाने वालों के लिए रूट प्लान
लालघाटी और विमानतल की तरफ जाने वाले वाहन रोशनपुरा से लिली टाकीज चौराहा, भारत टाकीज, अल्पना तिराहा, हमीदिया रोड, रायल मार्केट से लालघाटी की तरफ जाएंगे। एमपी नगर, गोविंदपुरा टर्निंग, पिपलानी चौराहा, रत्नागिरी अयोध्या नगर, भानपुर, करोंद से आसाराम तिराहा होकर आवागमन किया जा सकेगा। नए शहर से इंदौर की तरफ जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा से नीलबड़, रातीबड़ होकर आगे जा सकेंगे।
भोपाल में 30 सितंबर को भारी, लोडिंग वाहन और ट्रैक्टर प्रतिबंधित
कार्यक्रम के दौरान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डिपो चौराहा, रंगमहल टाकीज, रोशनपुरा, बाणगंगा, मछली घर, केएन प्रधान तिराहा, गांधी पार्क, सातवीं वाहिनी मुख्यालय, पालीटेक्निक चौराहा होकर वीआईपी रोड की तरफ समस्त प्रकार के भारी, लोडिंग और ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। आयोजकों ने पासधारी आगंतुकों से अनुरोध किया है कि वह कार्यक्रम शुरू होने से ढाई घंटे पहले पहुंचें।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप चैनल फॉलो / सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें, क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।