मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में हुई मूसलाधार बारिश के कारण 11 साल का रिकॉर्ड टूट गया। मात्र 24 घंटे में लगभग 3 सेंटीमीटर बारिश हुई। इसके कारण भोपाल के निचले इलाके जलमग्न हो गए। कई लोगों के घरों में पानी भर गया और सैकड़ों करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ। आधे से ज्यादा भोपाल में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई।
भोपाल में सबसे घनघोर बारिश 2 सितंबर 1947 को हुई थी
राजधानी भोपाल में 11 साल (2011 से 2023 के बीच) में दूसरी बार 24 घंटे में सितंबर की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। 24 घंटे में भोपाल में 2.82 इंच पानी गिरा है। इससे पहले 9 सितंबर 2010 में 5.52 इंच पानी गिरा था। अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो 2 सितंबर 1947 को 24 घंटे में भोपाल में 9.18 इंच पानी गिरा था।
सावधान रहें! नदी-नाले और झरनों के पास में जाएं
भोपाल की कुछ इलाके हैं जहां मूसलाधार बारिश का ज्यादा असर दिखाई नहीं दिया है और जनजीवन सामान्य है। कई लोग शनिवार रविवार को भोपाल में पर्यटन के लिए आते हैं। ऐसे सभी लोगों से भोपाल समाचार डॉट कॉम की अपील है कि कृपया सावधान रहें और किसी भी स्थिति में नदी नालों के आसपास ना जाएं। किसी भी झरने के पास नहीं जाएं। यदि कहीं पर जलस्तर कम है तो निश्चिंत होने की आवश्यकता नहीं है, किसी भी जगह से पानी का बहाव अचानक बढ़ सकता है। सेटेलाइट से मिल रही सूचनाओं से पता चलता है कि बंगाल की खाड़ी से आए हुए बादल काफी गहने हैं और क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।