परसेंट और पर्सेंटाइल में क्या अंतर है, सरल हिंदी में पढ़िए दोनों के फार्मूले क्या है - GK in Hindi

What is the difference between percent and percentile, what are the formulas

परसेंट और परसेंटाइल एक जैसे शब्द लगते हैं। परसेंट का मतलब सभी समझते हैं लेकिन ज्यादातर लोग परसेंटाइल का मतलब नहीं समझते। कुछ लोगों का अनुमान है कि परसेंट ही परसेंटाइल है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आइए हम आपको सरल हिंदी में बताते हैं कि परसेंट और परसेंटाइल में क्या अंतर होता है। 

परसेंट यानी प्रतिशत क्या होता है

परसेंट का हिंदी शब्द होता है प्रतिशत। प्रतिशत दो शब्दों (प्रति+शत) से मिलकर बना है। यहां प्रति का अर्थ है 100 में से एक यानी 1 और शत का अर्थ है 100 का अंक। इस प्रकार प्रतिशत का अर्थ होता है 100 के आधार पर निकाला गया मान। प्रतिशत को प्रदर्शित करने के लिए % चिन्ह का उपयोग किया जाता है। उदाहरण के तौर पर, 10% का अर्थ है प्रत्येक 100 में से 10 अंक। यदि किसी परीक्षा में 100 में से 98 नंबर आए तो इसे 98% कहा जाता है। 

इस फार्मूले में पूर्णांक कुछ भी हो उसका मान 100 मान लिया जाता है और उसी के आधार पर प्रतिशत निकाला जाता है। उदाहरण के लिए यदि किसी विद्यार्थी के 600 पूर्णांक में से 540 प्राप्तांक हैं तो 540X100=54000/600=90%, परसेंट, परसेंटेज या प्रतिशत कहा जाएगा। इस फार्मूले में आप कितने भी पूर्णांक और प्राप्तांक बदल कर देख सकते हैं। 

परसेंटाइल अथवा प्रतिशतता क्या होता है, परसेंटाइल का फार्मूला क्या है 

अब यदि मान लेते हैं कि यह विद्यार्थी जिसे 90% अंक प्राप्त हुए हैं, यह मेरिट लिस्ट में नंबर 1 पर है एवं इसने परीक्षा में शामिल 99% विद्यार्थियों को पीछे छोड़ दिया है तो इसका परसेंटाइल 99 हो जाएगा, जबकि प्राप्तांक के 90% हैं। सरल हिंदी में परसेंटाइल का मतलब होता है कुल प्रतियोगियों में से आपने कितने प्रतिशत प्रतियोगियों को पीछे छोड़ दिया है। 

परसेंटाइल के फार्मूले का उदाहरण 

  • परीक्षा में शामिल कुल विद्यार्थियों की संख्या 15000 है। 
  • मेरिट लिस्ट में आपका नंबर 150 नंबर पर है यानी आपके पीछे छूट गए विद्यार्थियों की संख्या 14850 है। 
  • 14850X100=1485000/15000= 99 परसेंटाइल। 
यहां ध्यान रखना होगा कि कुल नामांकित विद्यार्थियों की संख्या का उपयोग नहीं करना है बल्कि परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों की कुल संख्या का उपयोग करना है। 

परसेंट और परसेंटाइल में अंतर सरल हिंदी में

इस प्रकार स्पष्ट होता है कि परसेंट का मतलब होता है प्राप्तांक जो पूर्णांक में से प्राप्त होता है जबकि परसेंटाइल का मतलब होता है प्रतियोगिता में आपकी पोजीशन, आप कितने प्रतिशत प्रतियोगिताओं के आगे खड़े हैं। यही कारण है कि परसेंट और परसेंटाइल में अंतर होता है। दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और परसेंट के विरुद्ध परसेंटाइल का उपयोग किया जाता है। कुछ विद्वानों का मानना है कि परसेंटाइल का ही प्रयोग किया जाना चाहिए क्योंकि यह प्रतियोगिता में कुल उपस्थित प्रतियोगियों की स्थिति का वर्णन करता है। चाहे उसके प्राप्तांक कम क्यों ना हो लेकिन यदि वह अपने प्रतियोगियों से आगे है तो उसका परसेंटाइल 99% हो सकता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });