भारत में गोल्ड का प्राइस भी स्टॉक मार्केट के साथ ग्राउंड पर खेलता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले 1 महीने में कुछ अपडाउन दिखाई दिए हैं परंतु पिछले 1 साल में 52000 से ₹60000 तक पहुंच गया है।
सन 2025 में सोने के दाम कितने होंगे, पूर्वानुमान पढ़िए
बाजार में चर्चा है कि, इस साल के अंत तक कम से कम एक बार भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दाम ₹65000 का टारगेट प्राइस टच करेगा। चर्चा तो यह भी है कि सन 2025 तक 10 ग्राम सोने के दाम भारतीय बाजार में ₹75000 तक पहुंच जाएंगे। सराफा मार्केट में चर्चा है कि शेयर बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई है। कम समय के लिए बड़े पैमाने पर पैसा निवेश करने वाले जब शेयर मार्केट से अपना पैसा बाहर निकालते हैं तो उसे गोल्ड में निवेश कर देते हैं ताकि थोड़ी बहुत कमाई होती रहे।
गोल्ड ने पिछले 10 दिन में चवन्नी का फायदा नहीं दिया
यदि पिछले 10 दिनों की बात करें तो गोल्ड ने 25 पैसे का फायदा नहीं दिया है। 30 अगस्त को 1 ग्राम सोने की कीमत ₹6005 थी और 8 सितंबर को भी 1 ग्राम सोने की कीमत ₹6005 है। जिन लोगों ने 31 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक के बीच में सोना खरीदा है, उन्हें फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि वह प्रत्येक 1 ग्राम पर 10 से ₹15 के घाटे में चल रहे हैं। लेकिन जिसने 7 सितंबर को गोल्ड खरीदा उसे 1 दिन में ₹11 का फायदा हुआ है। यानी 10 ग्राम गोल्ड पर ₹110 का फायदा हुआ है।
पिछले 10 दिनों में सोने की कीमत
- 8 सितंबर 6,005 (+11)
- 7 सितंबर 5,994 (-11)
- 6 सितंबर 6,005 (-16)
- 5 सितंबर 6,021 (-16)
- 4 सितंबर 6,037 (10+)
- 3 सितंबर 6,027 (0)
- 2 सितंबर 6,027 (+17)
- 1 सितंबर 6,010 (-11)
- 31 अगस्त 6,021 (+16)
- 30 अगस्त 6,005 (+33)
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।