भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का अवसर है। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा ब्रांच मैनेजर के पदों पर भर्ती हेतु वैकेंसी आउट की गई है।
SBI manager recruitment - dates and details
- आयु सीमा- 24 से 45 साल।
- शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
- रिक्त पदों के नाम- असिस्टेंट मैनेजर से लेकर के मैनेजर तक कुल 439 वैकेंसी।
- चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार।
एसबीआई वैकेंसी हेतु आवेदन करने का तरीका
- एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in ओपन करें।
- होमपेज पर करियर सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
- SBI recruitment 2023 पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पर जाएं।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आगे की जरूरत के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रखें।
अधिक जानकारी के लिए कृपया इस पैराग्राफ के अंत में उपलब्ध यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें। आपकी स्क्रीन पर भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड वह जॉब नोटिफिकेशन डिस्प्ले हो जाएगा, जो उपरोक्त भर्ती के लिए जारी किया गया है। PDF FILE DOWNLOAD भी कर सकते हैं।
https://sbi.co.in/documents/77530/36548767/160923-CRPD_+SCO_2023-24+_14+GITC+439.pdf/ec64cb81-3c39-a95f-2d8a-f91884d68812?t=1694844766936