अपना व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं - How to create WhatsApp Channels

भारत के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अब तक का सबसे क्रांतिकारी अपडेट कर दिया है। अब आप व्हाट्सएप पर अपना ग्रुप और समिति के अलावा चैनल भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको पांच सरल कदम उठाने होंगे। 

अपना व्हाट्सएप चैनल बनाने का तरीका

  • सबसे पहले व्हाट्सएप में अपडेट्स टेप करें। 
  • यहां आपको आपके मित्र एवं रिश्तेदारों के स्टेटस दिखाई देते हैं। 
  • स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे जाएंगे तो आपके चैनल क्षेत्र दिखाई देगा। 
  • यहीं पर आपको + का निशान दिखाई देगा। उसे टेप करें। 
  • अब आपको क्रिएट चैनल का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • कृपया नियम एवं निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं कंटिन्यू प्रेस करें। 
  • अपने चैनल का नाम, उसके आइकॉन और डिस्क्रिप्शन में यह बताएं कि आपने यह चैनल क्यों बनाया है और इस पर क्या मिलेगा। 
  • सबसे अंत में चैनल को क्रिएट करने का फाइनल आदेश दें। 
  • बधाई हो, आपका चैनल क्रिएट हो गया है। 

Create your Own WhatsApp channel

Step 1: Open WhatsApp and go to the Updates tab (the one in the centre).
Step 2: Below the Status/Stories section, you’ll see the Channels section.
Step 3: Click on the Plus icon and within it, tap Create Channel.
Step 4: Read some key rules and guidelines of the Channels feature and press Continue.
Step 5: Choose the Channel icon (take a picture from the camera, upload it from the gallery, or the web, or choose emojis and stickers). Type a Channel name and Channel description.
Step 6: Tap on Create Channel. 

उद्घोषणा- यदि आपकी डिवाइस में क्रिएट चैनल का विकल्प उपलब्ध नहीं है तो निश्चिंत रहें यह आने वाले कुछ घंटे में, या फिर कुछ दिनों में उपलब्ध हो जाएगा। व्हाट्सएप द्वारा इसे वर्ल्डवाइड रोल आउट किया गया है। इसलिए आपकी डिवाइस तक यह सुविधा उपलब्ध होने में समय लग सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });