Stock market- Best one time short term investment plan
BANK में FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर 1 साल में लगभग 7% का रिटर्न मिलता है लेकिन शेयर बाजार में 12 दिन में 12% का रिटर्न मिलने की संभावना है। यदि आप इस अपॉर्चुनिटी का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको JSW Infrastructure Limited के आईपीओ को स्टडी करना चाहिए। इस आईपीओ का GMP Trend 18 सितंबर से लगातार 12% के आसपास चल रहा है।
JSW Infrastructure IPO GMP Trend
JSW Infrastructure IPO का GMP Trend दिनांक 13 सितंबर से शुरू हुआ। 17 सितंबर तक इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में ₹1 का प्रीमियम नहीं मिला लेकिन 18 सितंबर को JSW Infrastructure का आईपीओ 15.13% पर ट्रेंड कर रहा था। 19 सितंबर को करेक्शन हुआ और 11.76% पर आ गया, 20 सितंबर को कोई परिवर्तन नहीं हुआ। 21 सितंबर से 22 सितंबर की क्लोजिंग तक 12.61% प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहा था। आईपीओ की ओपनिंग डेट 25 सितंबर है। यदि 25 सितंबर का GMP Trend देखने के बाद 26 सितंबर को इन्वेस्टमेंट किया जाता है तो लिस्टिंग डेट 6 अक्टूबर यानी लगभग 12 दिन में आपको आपका रिटर्न एवं आपकी स्टडी के रिजल्ट मिल जाएंगे। आज की स्थिति में यह 12% है।
JSW Group IPO, Price Band, Lot Size, Review
- आईपीओ ओपनिंग डेट 25 सितंबर
- आईपीओ क्लोजिंग डेट 27 सितंबर
- अलॉटमेंट 3 अक्टूबर
- रिफंड्स 4 अक्टूबर
- डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 5 अक्टूबर
- BSE, NSE में लिस्टिंग की तारीख 6 अक्टूबर
- प्राइज बैंड ₹113 to ₹119 per share
- Lot Size 126 शेयर्स
- मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹15000
Best one time short term investment plan with high returns
JSW Infrastructure Limited का रजिस्ट्रेशन सन 2006 में हुआ था। यह कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है। यानी भारतीय बंदरगाहों का संचालन करने वाली दूसरी बड़ी कंपनी है। कंपनी के संचालकों का कहना है कि वह 30 से 50 साल का विजन लेकर कम कर रहे हैं। इसलिए इस कंपनी में लंबे समय तक नियमित रूप से रिटर्न मिलने की संभावना है।
डिस्क्लेमर- उपरोक्त सभी जानकारियां कंपनी के ऑफिशल डॉक्युमेंट्स, शेयर बाजार विशेषज्ञ एवं कंपनी द्वारा स्टॉक मार्केट में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों पर आधारित है। कृपया कंपनी के शेयर खरीदने से पहले अपने स्तर पर जांच पड़ताल अवश्य करें।