मध्य प्रदेश मौसम मानसून- बंगाल की खाड़ी से घनघोर घटाएं मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रही हैं, पढ़िए क्या होगा

Madhya Pradesh monsoon weather forecast

सूखे के मुहाने पर आ जाने के बाद जब मध्य प्रदेश के नागरिकों ने प्रार्थनाएं शुरू की तो उसका असर भी दिखाई दिया। सबसे पहले बादलों के दो दल मध्यप्रदेश के आसमान पर छाए और 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। अब बंगाल की खाड़ी से घनघोर घटाएं मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रही है। यह बादल मध्य प्रदेश के कितने जिलों में कितनी बारिश करेंगे, इसका सटीक पूर्वानुमान 24 घंटे बाद मिल पाएगा। 

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पदस्थ भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तरी मध्यप्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश से ट्रफ लाइन गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। अगले 2 से 3 दिन तक तेज बारिश में थोड़ी कमी आएगी। 13 और 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया एक्टिव होगा। इससे 15 से 21 सितंबर तक बारिश होने का अनुमान है।

मौसम केंद्र भोपाल की ओर से जारी किसान मौसम बुलेटिन के अनुसार जबलपुर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों में, एवं ग्वालियर जिले में अनेक स्थानों पर बारिश होगी। इसके अलावा भोपाल, नर्मदापुरम रीवा, सागर एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा गुना, शिवपुरी, अशोकनगर एवं बुरहानपुर जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी। उज्जैन संभाग के जिलों में तथा धार, इंदौर, खंडवा, खरगौन एवं झाबुआ जिलों में मौसम अच्छा रहेगा और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी। मध्य प्रदेश के केवल 2 जिले अलीराजपुर एवं बडवानी में बारिश की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });