MP लाडली बहना योजना- धड़ाधड़ नाम कटवा रही हैं महिलाएं, अब तक 4000 ने GIVE-UP किया

मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाली अपात्र महिलाओं पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने का खतरा मंडराने लगा है। इसके चलते भोपाल में 123 महिलाओं ने योजना की हितग्राही सूची से अपना नाम कटवा लिया है, जबकि पूरे मध्यप्रदेश में कुल 4000 महिलाएं लिस्ट से अपना नाम कटवा चुकी हैं। यह संख्या हर रोज बढ़ रही है। 

लाडली बहना योजना का शपथ पत्र

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए महिलाओं द्वारा एक शपथ पत्र भरा गया है। यह योजना का महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसमें महिलाओं द्वारा घोषणा की गई है कि उन्होंने योजना से संबंधित सभी जानकारी और शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़ एवं समझ लिया है, और वह स्वयं सभी शर्तों को पूरा करती है एवं उपलब्ध कराए गए दस्तावेज और जानकारी पूरी तरह से सही है। यदि कोई जानकारी अथवा कोई दस्तावेज गलत पाया जाता है तो इसके लिए मैं स्वयं जिम्मेदार हूं। 

यदि कोई शपथ पत्र में गलत जानकारी देता है तो उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जा सकता है जिसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान है।

 


मध्यप्रदेश में नाम क्यों कटवा रही हैं लाडली बहनाएं

अब जबकि, योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है और ₹1000 की राशि पर ₹250 के इंक्रीमेंट के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सहायता की राशि ₹3000 और लाडली बहना योजना की की पात्र महिलाओं को अन्य कई प्रकार के लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की तो, पड़ोसियों ने शिकवे शिकायत शुरू कर दिए हैं। इसके चलते कई मामले जांच की प्रक्रिया में आ सकते हैं। नियमानुसार यदि कोई शपथ पत्र में गलत जानकारी देता है तो उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जा सकता है जिसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। इसके चलते कई महिलाओं ने अपना नाम वापस लेना शुरू कर दिया है। 

कौन सी महिलाएं लाडली बहना योजना के लिए अपात्र

  • जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹250000 से ज्यादा है। 
  • जिनके परिवार में कोई भी एक व्यक्ति सरकारी कर्मचारी है। 
  • जिनके परिवार में किसी भी एक व्यक्ति को पेंशन प्राप्त होती है। 
  • संयुक्त परिवार में यदि 5 एकड़ से ज्यादा जमीन है। 
  • केंद्र या राज्य सरकार की किसी अन्य योजना का लाभ मिल रहा हो। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });