मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण की तिथि को 30 सितंबर 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। B.Ed और M.Ed online कॉउंसलिंग के चतुर्थ अतिरिक्त चरण की लास्ट डेट 15 सितंबर 2023 तक रहेगी।
सत्र 2023-24 के लिए स्नातक द्वितीय वर्ष ,तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर में ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण हेतु महाविद्यालय के लिए निर्धारित तिथि में वृद्धि करने के संबंध में पत्र क्रमांक 726 द्वारा अतिआवश्यक सूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार अब स्नातक द्वितीय वर्ष तृतीय वर्ष एवं स्नान को उत्तर तृतीय सेमेस्टर ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण हेतु प्रमोट करने की निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 31 अगस्त 2023 के स्थान पर 30 सितंबर 2023 निर्धारित की जाती है शेष निर्देश यथावत ही रहेंगे।
BED & MEd Online Counselling 4th Phase
राज्य स्वास्थ्य शासन एतद् द्वारा सत्र 2023-24 के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली की याचिका क्रमांक (सिविल) 276/12 में पारित निर्णय दिनांक 13 दिसंबर 2012 के परिपालन में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के पाठ्यक्रमों B.Ed, M.Ed, B.P.Ed., M. P. .Ed.,B.Ed M.Ed.( ऐकिकृत 3 वर्षीय) एवं बा B,Ed, B.Sc B.Ed, B. L.Ed तथा B.Ed (अंशकालीन 3 वर्षीय) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का चतुर्थ अतिरिक्त चरण दिनांक सितंबर 2023 से 15 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है।
इस चरण के लिए मेरिट एवं वरीयता अनुसार सीट आवंटन दिनांक 12 सितंबर 2023 को किया जाएगा तथा दिनांक 12 सितंबर 2023 से 15 सितंबर 2023 तक आवेदक विद्यार्थी द्वारा प्रवेश हेतु निर्धारित शुल्क का 50% ऑनलाइन भुगतान किया जाना है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।