Higher Education Department, government of Madhya Pradesh द्वारा समस्त सरकारी कॉलेजों में अतिथि विद्वानों की भर्ती हेतु समय सारणी जारी कर दी गई है। इसके अनुसार 11 सितंबर तक सभी कॉलेजों में वैकेंसी ओपन कर दी जाएगी।
Time Table for Madhya Pradesh Government College Guest Scholar Invitation Process
कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश द्वारा जारी अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया हेतु समय सारणी के अनुसार
- 8 से 11 सितंबर तक - शासकीय महाविद्यालय में कार्यभार के आधार पर आवश्यकतानुसार अतिथि विद्वान की जानकारी अघतन करना एवं अतिथि विद्वान की लॉक संख्या को सत्र के दौरान महाविद्यालय स्तर से अनलॉक नहीं किया जा सकेगा महाविद्यालय स्तर पर अघतन की गई रिक्ति महाविद्यालय के लॉगिन पर अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी (अतिथि विद्वान नीति दिनांक 17/12/2019, 25/02/2022 एवं अपर मुख्यसचिव महोदय के निर्देश दिनाक 06/05/2022 के अनुसार कार्यवाही करे)
- 12 से 15 सितंबर तक- सत्यापित आवेदकों को विकल्प भरने का अवसर।
- 16 सितंबर 2023 को- मेरिट अनुसार अतिथि विद्वानों को महाविद्यालय का आवंटन।
- 16 से 20 सितंबर तक- आवंटित अतिथि विद्वानों द्वारा संबंधित महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने का अवसर एवं महाविद्यालय स्तर से कार्यभार ग्रहण कर चुके अतिथि विद्वानों की पोर्टल पर ज्वाईनिंग दर्ज करना।
Madhya Pradesh College- Guest Scholar Recruitment, Time Table, Direct Link, Download
इस पैराग्राफ के अंत में उपलब्धि यूआरएल को कॉपी करके कृपया अपने ब्राउजर में ओपन करें। आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड समय सारणी डिस्प्ले हो जाएगी। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD भी कर सकते हैं।
https://highereducation.mp.gov.in/Uploaded%20Document/Circular/080920230305551361681388923.pdf
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।