मध्य प्रदेश शासन के राजस्व विभाग ने नायब तहसीलदार को राजपत्रित अधिकारी द्वितीय श्रेणी घोषित कर दिया है। इसी के साथ नायब तहसीलदार से तहसीलदार के पद पर प्रमोशन का रास्ता भी खुल गया है।
नायब तहसीलदार, राजपत्रित अधिकारी ऑफिशियल आर्डर
शुचिस्मिता सक्सेना, उपसचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग के हस्ताक्षर से जारी आदेश दिनांक 6 सितंबर 2023 में लिखा है कि, क्रमांक EF 1/1/1/002/2023/ शासन एतद् द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त टीप क्रमांक 1167/1566992/2023/1/3 दिनांक 6 सितंबर 2023 द्वारा दी गई सहमति उपरांत मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता (क्रमांक 20 सन 1959) की धारा 19 की उप धारा (1) के अंतर्गत नियुक्त नायब तहसीलदार तृतीय श्रेणी, कार्यपालिक मूल वेतनमान 9300-34800 छठवां वेतनमान के पद को राजपत्रित सेवा श्रेणी दो राजपत्रित द्वितीय श्रेणी अधिकारी घोषित करता है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।