आजाद अध्यापक संघ का प्रांतीय अधिवेशन, पेंशन और प्रमोशन की मांग - MP karmchari news

नीमच। माँ भादवा के आँगन में उमड़ा शिक्षको का सैलाब, आजाद अध्यापक संघ जिला नीमच के तत्वाधान में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन भादवा माता जी जिला नीमच में पाटीदार धर्मशाला में दिनाँक 10 सितम्बर रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तक शिक्षको की माँग पहुचना शिक्षकों को वरिष्ठता मिले, शिक्षकों की पदोंन्नति हो, शिक्षकों को पेंशन का लाभ मिले। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजाद अध्यापक की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी शिवान रही। 

आजाद अध्यापक के प्रांतीय महा महासचिव विनोद राठौर ने अतिथियों का परिचय करवाया। अतिथि स्वागत के बाद ओज पूर्ण कविता प्रस्तुत की गई। मंच पर मंचासीन प्रांतीय अध्यक्ष शिल्पी शिवान, शिवराज वर्मा प्रान्त प्रमुख, जीनी सकसेना, सुभाष सुनिया प्रांतीय संगठन मंत्री, समरथगिर गोस्वामी प्रांतीय उपाध्यक्ष, अजय जैन, भरत शर्मा संभागीय अध्यक्ष उज्जैन, अशोक पिचोलिया, किरणकुमार रायकुंवर, परशराम रावत, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, विभा उपाध्याय, शबनम खान आदि मंचासीन थे। सभी मंचासीन अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये। 

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिवराज वर्मा ने मंच से बताया कि मुख्यमंत्री जी से हम संगठन के माध्यम से मनुहार करेंगे की हम शिक्षको की वाजिब मांगे आचार संहिता से पूर्व पूरी की जाए। वंही आज़ाद अध्यापक संघ की प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान ने उपस्थित हजारो शिक्षक शिक्षिकाओं के मध्य बात रखी कि 17 तारीख को भोपाल में मामा जी व शिवराजसिंह चौहान भैया से गुहार लगाएंगे व मनुहार करेंगे कि हम शिक्षको की जो मुख्य वाजिब मांगे है उन्हें शीघ्र पूरी की जाए। वरिष्ठता, पद्दोन्नति व पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी। हम चाहते है कि आप सरकार में बने रहे पर हम शिक्षको को भी न्याय मिले। 

हमारा जीवन खराब ही रहा है हमे कैसा दुःख हो रहा, यह पीड़ा हम बखूबी समझ रहे है। अगर आप भी मुख्यमंत्री नही रहेंगे तो, आपको कितना दुःख होगा। कल्पना कीजियेगा। शिल्पी शिवान ने मंच से ही शंख बजाकर संघर्ष का शंखनाद माँ भादवा के आँगन से किया व धनुष बाण चलाकर लक्ष्य को साधा है। ततपश्चात शिल्पी शिवान् ने दण्डवत यात्रा उपस्थित शिक्षको के साथ निकालते हुए माँ भादवा के मन्दिर पहुंची जँहा माँ भादवा की पूजा अर्चना की गयी। कार्यक्रम में आज़ाद अध्यापक संघ जिला नीमच के मनासा, नीमच व जावद ब्लॉक के सभी शिक्षक व संगठन के पदाधिकारी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव विनोद राठौर ने किया व आभार जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मेघवाल ने व्यक्त किया। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मेघवाल ने दिया। 

अतिथियों का स्वागत - श्यामलाल लोहार, अर्जुन पाटीदार, राकेश रत्नावत, जय सिंह गौड़, पप्पूलाल बागवान, गोरिलाल दायमा, कैलाश रावत, राजेन्द्र रावत, घीसालाल रावत, गोविन्द चौधरी, कैलास तायड, नागेश जोशी, सुनीता परिहार, मायारामसिंह खन्ना, रामकिशन राठौर, शकुंतला पाटीदार, दीपिका रत्नावत, बाबूलाल परमार, राकेश पाटीदार आदि शिक्षको ने किया। सभी का आभार श्यामलाल डांगी ब्लॉक अध्यक्ष मनासा ने व्यक्त किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });