मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पुरानी पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति की मांगों को दोहराया गया। बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें 1 सप्ताह के भीतर मांगों पर निर्णय करने का आश्वासन दिया है।
11 सूत्रीय मांगों के लिए मुख्यमंत्री से मिले
राज्य शिक्षक संघ के खंडवा जिलाध्यक्ष व संयुक्त मोर्चा के सदस्य प्रशांत दीक्षित ने बताया प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता को स्पष्ट करना, रुकी हुई क्रमोन्नति एवं पदोन्नति की कार्रवाई, अनुकंपा नियमों को शिथिल करना व पुरानी पेंशन को लागू करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल के एनसीसी ग्राउंड पर धरना दिया। हमारी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो अध्यापक शिक्षक आगे और व्यापक आंदोलन करेंगे। चर्चा के प्रतिउत्तर में मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के अंदर समस्याओं के उचित निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
शिक्षकों का एक दल कमलनाथ से भी मिला
रविवार को ही राज्य शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों का एक दल उपरोक्त 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता कमलनाथ से मिला। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी उपस्थित थे। कमलनाथ ने आश्वासन दिया है कि जब उनकी सरकार बनेगी तो मांगों को पूरा किया जाएगा।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।