भोपाल और इंदौर में सहकारिता विश्वविद्यालय को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक स्वीकृति - MP NEWS

Madhya Pradesh Government news

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में सहकारिता विश्वविद्यालय के लिए केंद्र सरकार की सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। यह जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई विभागीय बैठक में यह स्वीकृति प्राप्त हुई। 

मध्य प्रदेश सहकारिता विश्वविद्यालय कब तक शुरू हो जाएगा

सैद्धांतिक स्वीकृति के बाद विश्वविद्यालय के लिए प्लॉट का आवंटन होना है। इसके बाद बजट जारी किया जाएगा, फिर विश्व विद्यालय भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें काफी समय लगेगा, यह प्रक्रिया मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद ही संचालित होने की संभावना है। वैसे मध्यप्रदेश में किराए के मकान में भी सरकारी यूनिवर्सिटी शुरू कर देने का रिकॉर्ड है। 

आर्थिक सहायता के लिये उर्दू पाण्डुलिपियाँ आमंत्रित

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति परिषद द्वारा उर्दू पाण्डुलिपियों के प्रकाशन के लिए आर्थिक सहायता देने की योजना में प्रदेश के साहित्यकारों और शायरों से उर्दू पाण्डुलिपियाँ 15 अक्टूबर, 2023 तक आमंत्रित की गई है। ये पाण्डुलिपियाँ मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बाणगंगा रोड, भोपाल में जमा की जा सकेंगी।

पांडुलिपी के साथ मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से लगाया जाना होगा। जिन साहित्यकारों और शायरों की पुस्तकें अकादमी द्वारा प्रकाशित की गई हैं यदि उन्हें आर्थिक सहायता दिये हुए दस वर्ष नहीं हुए हैं, तो उनकी पाण्डुलिपियों पर विचार नहीं किया जायेगा। इस संबंध में बनाई गई कमेटी का निर्णय अंतिम माना जायेगा।

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });