MP NEWS- ग्राम रोजगार सहायकों की वेतन वृद्धि का आदेश जारी

मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद् (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन गठित पंजीकृत संस्था), भोपाल द्वारा समस्त ग्राम रोजगार सहायक की वेतन वृद्धि के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश के साथ दिनांक 1 अगस्त 2023 से मध्यप्रदेश में ग्राम रोजगार सहायक का वेतन ₹18000 हो गया है। इस वेतन का भुगतान माह सितंबर 2023 में किया जाएगा।

श्री एस.कृष्ण चैतन्य, आयुक्त, मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद द्वारा जारी आदेश क्रमांक /5/63/MGNREGS-MP/ वित्त एवं लेखा / 2023 भोपाल, दिनांक. 01/09/2023 में समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी / अति. कार्यक्रम समन्वयक, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र., जिला पंचायत- (म.प्र.) को बताया गया है कि, कार्यालयीन पत्र क्रमांक 4641 / वितत एवं लेखा दिनांक 17.08.2023 के द्वारा ग्राम रोजगार सहायक के माह जुलाई 2023 के पारिश्रमिक हेतु निर्देशित किया गया था। 

ग्राम रोजगार सहायकों के माह अगस्त 2023 (पेड इन सितम्बर 2023) का भुगतान म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेश क्रमांक 3787 दिनांक 24.07.2023 द्वारा मंत्रिपरिषद के आयटम क्र. 11 आदेश दिनांक 12.07.2023 फ निर्णय अनुसार राशि रू. 18000/- के मान से भुगतान किया जाये तथा मनरेगा योजनांतर्गत पदस्थ अमले का माह अगस्त 2023 तक का पारिश्रमिक एवं अन्य प्रशासनिक व्यय का भुगतान किया जाये। उक्त निर्देश का सभी जिलों द्वारा कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!