Madhya Pradesh government school education employees news
श्री राम गोपाल कस्तावर, सहायक शिक्षक विज्ञान के पद पर, सीएम राइस उत्कृष्ट विद्यालय, गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में पदस्थ हैं। दिनांक 10/08/23 को उनका ट्रांसफर उत्कृष्ट गोटेगांव से प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 2 करेली कर दिया गया था। श्री राम गोपाल मूलतः सहायक शिक्षक, विज्ञान (प्रयोग शाला सहायक/शिक्षक) के पद पर पदस्थ हैं। स्थानांतरित स्कूल में किसी भी प्रकार की प्रयोग शाला नही हैं। अतः उनका ट्रांसफर सेवा शर्तों को परिवर्तित करने वाला था।नरसिंहपुर के सहायक शिक्षक रामगोपाल कस्तावर का स्थानांतरण स्थगित
ट्रांसफर आदेश दिनांक 10/08/23 से पीड़ित होकर श्री राम गोपाल द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। उनकी ओर से पैरोकार उच्च न्यायालय के वकील श्री अमित चतुर्वेदी द्वारा कोर्ट को बहस के दौरान कोर्ट को बताया गया कि, ट्रांसफर आदेश दिनांक 10/08/23 कर्मचारी की सेवा शर्तें परिवर्तित करने वाला है, अतः वह स्थिर रखे जाने योग्य नहीं है। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट विद्यालय के कर्मचारी की सेवाएं, मात्र उत्कृष्ट विद्यालय में स्थानांतरण योग्य हैं। लेकिन श्री गोपाल कस्तावर का ट्रांसफर, जिस स्कूल में किया गया है वह उत्कृष्ट नही है।
सुनवाई में पश्चात, कोर्ट ने प्रथम दृष्टया पाया की शिक्षक की सेवाएं, शासन की नीति के अनुसार, मात्र उत्कृष्ट विद्यालय ने स्थानांतरित की जा सकती हैं। ट्रांसफर आदेश उक्त आदेश का अतिक्रमण है। कोर्ट ने केस का फाइनल निर्णय करते हुए, आदेश दिए हैं कि एक माह में भीतर कर्मचारी के प्रकरण को सुनकर निर्णय करें, उपरोक्त अवधि में ट्रांसफर आदेश दिनांक 10/08/23 स्टे रहेगा एवम शिक्षक श्री राम गोपाल, कस्तवार, उत्कृष्ट गोटेगांव में कार्य करेंगे।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।