MP NEWS- प्राथमिक एवं सहायक शिक्षकों को प्रमोशन के लिए फाइनल मीटिंग कॉल

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी पत्र क्रमांक, बैठक/स्था-1/राज/उच्च पद प्रभार / 2023/1179 भोपाल, दिनांक 18-09-2023 में जिला शिक्षा संवर्ग के सहायक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षकों को संभाग स्तर पर उच्च पद प्रभार देने संबंधी प्रक्रिया के संपादन एवं काउंसलिंग के संबंध में दिनांक 21.09.2023 को आयोजित बैठक में उपस्थित होने के संबंध में समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को सूचित किया गया है।

जिला संवर्ग के शिक्षकों को संभाग संवर्ग में उच्च पद का प्रभार

पत्र जारीकर्ता डॉक्टर कामना आचार्य अपर संचालक ने लिखा है कि, जिला संवर्ग के सहायक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षकों को संभाग स्तर पर तैयार वरिष्ठता सूची के आधार पर उच्च पद का प्रभार दिया जाना है। इस संबंध में पूर्व में दिनांक 18.07.2023 को आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए थे। संभाग स्तर पर तैयार सहायक शिक्षक / प्राथमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची के आधार पर संभाग स्तर पर उच्च श्रेणी शिक्षक/ माध्यमिक शिक्षक के रिक्त पदों पर उच्च पद का प्रभार दिए जाने की कार्यवाही काउंसलिंग कर संभाग स्तर से संपादित किया जाना है। 

इस हेतु दिनांक 21.09.2023 को संचालनालय के सभागृह में प्रातः 11.00 बजे आहूत की गई है। इस बैठक में संयुक्त संचालक इस कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी एवं डेटाएंट्री ऑपरेटर एवं लिपिक के साथ अनिवार्यतः उपस्थित रहेगें। बैठक में निम्नानुसार एजेंडा पर चर्चा की जाएगी:-
1. संभाग स्तर पर प्राथमिक शिक्षक एवं सहायक शिक्षकों को उच्च पद प्रभार हेतु विषयमान से पदों की जानकारी (वरिष्ठता सूची एवं संलग्न प्रपत्र अनुसार जानकारी साथ लाएं)।
2- प्राचार्य हाईस्कूल, प्राचार्य उमावि०, व्याख्याता, उ.मा.शि. प्र०अ० मा०शा० उ०श्रे०शि० संवर्ग के लोक सेवकों को उच्च पद का प्रभार हेतु छूटे हुए लोक सेवकों की जानकारी जिनके नाम वरिष्ठता सूची में है, की जानकारी।
3. प्राचार्य हाईस्कूल, प्राचार्य उमावि०, व्याख्याता, उ.मा.शि., प्र0अ0 मा०शा० उ०श्रे०शि० संवर्ग के लोक सेवकों की जानकारी जिनके नाम वरिष्ठता सूची में छूटे हुए है, की जानकारी।
4. माध्यमिक शिक्षकों से उच्च माध्यमिक शिक्षक के उच्च पद प्रभार हेतु काउंसलिंग बैठक में उपरोक्त जानकारी के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });