पुरानी पेंशन के लिए जबलपुर में हजारों कर्मचारी सड़कों पर उतरे - MP NEWS

Bhopal Samachar
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने पुरानी पेंशन के लिए जबलपुर में प्रदर्शन किया। दावा किया गया है कि, पुरानी पेंशन की मांग के समर्थन में हजारों कर्मचारी सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन में भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर उपस्थित शासकीय प्रतिनिधि एवं डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 
 

नेशनल पेंशन स्कीम 1 जनवरी 2005 से लागू हुई है

मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया की शासन द्वारा दिनांक 31.12.2004 से पुरानी पेंशन (OPS) योजना समाप्त कर दिनांक 01.01.2005 के बाद नियुक्त अधिकारी / कर्मचारियों को नवीन पेंशन योजना (NPS) लागू की गई है। नवीन पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह कटौती कर उस पैसे को शासन द्वारा बाजार में उपयोग किया जाता है उसी पैसे को ब्याज सहित पेंशन के रूप में प्रतिमाह 1000-2000 के बीच ही सेवा निवृत्त कर्मचारियों को मिल पाती है। 

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

वहीं एक बार के निर्वाचित सांसद एवं विधायाक जो एक दिन भी सांसद या विधायक रहने पर पूरे जीवन पेंशन एवं परिवार पेंशन का हकदार हो जाता है। वहीं कर्मचारी 30 से 40 वर्षो की सेवा के उपरांत भी पेंशन से वंचित रहता है, जिससे उनके एवं उनके परिवार में असुरक्षा की भावना बनी रहती है। इस असुरक्षा को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजन (OPS) बहाली हेतु पंडित योगेन्द्र दुबे के नेतृत्व में मातृशक्ति सहित समस्त विभागों सहित निगम मण्डल के हजारों अधिकारी / कर्मचारियों में प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री जी म.प्र. शासन के नाम से कलेक्टर जबलपुर के प्रतिनिधि श्री मुकेश सिंघई डिप्टी कलेक्टर जबलपुर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि नवीन पेशन योजना (NPS) समाप्त करते हुए दिनांक 31.12.2004 की स्थिति में लागू पुरानी पेंशन योजन (OPS ) योजना लागू की जाये।

इस अवसर पर योगेन्द्र दुबे, प्रमोद तिवारी, राम दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, संजय यादव, अजय सोनकर, मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री, बृजेश मिश्रा, मंसूर बेग, दुर्गेश पाण्डे, अभिषेक मिश्रा, शहजाद द्विवेदी, रजनीश पाण्डे, के. जी. पाठक, मनोज राय, अरूण दुबे, विनोद साहू, सतीश उपाध्याय, नेतराम झारिया, राकेश पाण्डे, विजय कोष्टी, चन्दु जाउलकर, राहुल दुबे, नरेन्द्र दुबे, कपिल दुबे, वीरेन्द्र चन्देल, एस. पी. वाथरे, विजय गौतम, हर्ष मनोज दुबे, नरेन्द्र सेन, आदि उपस्थित रहे। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!