Madhya Pradesh politics chunav news
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर के कद्दावर नेता श्री प्रमोद टंडन ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से लगाव था, आज से खत्म। उन्होंने ऐलान किया कि आज से जय कमलनाथ, जय राहुल गांधी, जय सोनिया गांधी। श्री टंडन के साथ राऊ विधानसभा क्षेत्र के नेता श्री दिनेश मल्हार ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया।प्रमोद टंडन को इंदौर में कट्टर सिंधिया समर्थक कहा जाता था
श्री प्रमोद टंडन छात्र राजनीति से ही कांग्रेस में सक्रिय थे। टंडन पूर्व में युवा कांग्रेस और इंदौर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रह चुके हैं और दो बार पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। जानकारों की माने तो सिंधिया के कट्टर समर्थक होने के कारण ही उन्हें शहर अध्यक्ष बनाया गया था। वे लगभग 7 साल अध्यक्ष रहे थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद टंडन पिछले 4-5 महीने से पार्टी में हो रही उपेक्षा के कारण नाराज थे। इसके बारे में वे बीजेपी और संघ को जानकारी दे चुके थे। वहीं दिनेश मल्हार एबीवीपी के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं। मल्हार राऊ विधानसभा के गठन के समय से ही यानी 2008 से ही राऊ से टिकट की दावेदारी कर रहे थे।
कमलनाथ के कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी में वापसी करेंगे
बता दें कि प्रमोद टंडन ने 8 जून 2020 को कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर प्रमोद टंडन का बीजेपी में स्वागत किया था। सूत्रों ने बताया कि दोनों ही नेता 23 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। 23 सितंबर को इंदौर में कमलनाथ का प्रोग्राम है, जिसमें यह नेता कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।