Madhya Pradesh Government School Education employees promotion news
मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा उच्च श्रेणी शिक्षक अथवा प्रधान अध्यापक माध्यमिक विद्यालय से व्याख्याता के पद पर प्रमोशन (उच्च पद का प्रभार) के लिए अगस्त के महीने में हुई काउंसलिंग को अमान्य घोषित करते हुए नई तारीख जारी कर दी है।
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल
श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव आयुक्त ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि, उच्च श्रेणी शिक्षक / प्रधान अध्यापक (माध्यमिक विद्यालय) से व्याख्याता पद के उच्च पद प्रभार हेतु काउसलिंग के संबंध में संचालनालय के पत्र क. स्था-2 / ब / 67/ उच्च पद प्रभार / 2023 / 1693-94 दिनांक 04.08.2023 द्वारा जारी निर्देश में दिनांक 07.08.2023 से 10.08.2023 तक की गई थी।संचालनालय का पत्र क / स्था-1/ राज / पी / 130 / 2023 / 1004-1005 की कंडिका 2.10 में वर्णित है कि प्राचार्य हाई स्कूल से नीचे के संवर्गों के लिए उक्त प्रक्रिया / ऑनलाईन काउसलिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाकर पद के प्रभार हेतु पदस्थापना आदेश जारी किये जायेगे। इसके लिए समय सारणी पृथक से सूचित की जाएगी।
अतः उक्त के अनुपालन में उच्च श्रेणी शिक्षक / प्रधान अध्यापक (माध्यमिक विद्यालय) से व्याख्याता पद के उच्च पद प्रभार की दिनांक 07.08.2023 से 10.08.2023 तक की गई काउसलिंग अमान्य की जाकर आगामी संशोधित काउसलिंग दिनांक 15.09.2023 एवं 16.09. 2023 को की जावेगी। विस्तृत निर्देश पृथक से जारी किए जा रहे है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।