---------

MP NEWS- शासकीय माध्यमिक शिक्षकों के प्रमोशन हेतु काउंसलिंग स्थगित

Madhya Pradesh government school education employees news

मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले शासकीय माध्यमिक शिक्षकों के प्रमोशन हेतु दिनांक 26 सितंबर 2023 को होने वाली काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा इस संदर्भ में आधिकारिक सूचना जारी की गई है। 

माध्यमिक शिक्षकों के प्रमोशन हेतु काउंसलिंग की नई तारीख

मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक श्री के के द्विवेदी ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी के नाम जारी पत्र में बताया है कि, आयुक्त के अनुमोदन के पश्चात दिनांक 26.09.2023 को आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती हैं, आगामी सूचना पृथक से दी जाएगी। 

MP NEWS- माध्यमिक शिक्षक की जारी वरिष्ठता सूची में विसंगतियां

इसके अतिरिक्त एक अन्य पत्र में संचालक श्री केके द्विवेदी ने लिखा है कि, विभिन्न माध्यमों से माध्यमिक शिक्षक की जारी वरिष्ठता सूची में विसंगतियों की जानकारी प्राप्त हो रही है। अतः सूची में डाटा सुधार हेतु राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ( रमसा ) द्वारा माध्यमिक शिक्षकों की पदक्रम सूची में वरिष्ठता संशोधन, विषवार प्रविष्टी हेतु गूगल शीट तैयार की जाकर प्रसारित की गई है।

अतः आपके जिले अंतर्गत कार्यरत माध्यमिक शिक्षकों से सुधार से संबंधित जानकारी दिनांक 26.09.2023 को दोपहर 3 बजे तक अंकित करना सुनिश्चित करें। समस्त जिला शिक्षा अधिकारी यह भी प्रमाणित करेंगे उनके जिले के माध्यमिक शिक्षकों के संबंध में कोई विसंगति नहीं है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });