MPPSC NEWS - यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 के संबंध में शुद्धिपत्र जारी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के द्वारा यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 (Unani Medical Officet- 2021) के अंतर्गत विज्ञापित पदों के संबंध में  शुद्धिपत्र जारी कर दिया गया है।

गौरतलब कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन हेतु यूनानी चिकित्सा अधिकारी के पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन क्रमांक 18/2021 दिनांक 30 दिसंबर 2021 को प्रकाशित किया गया था जिसके बाद  दिनांक 4 सितंबर 2023 को संशोधित शुद्धि पत्र क्रमांक 04/18/2021 के द्वारा जारी किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 07-46/2021 दिनांक 29 सितंबर 2022 में दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 के अंतर्गत विज्ञापित पदों का परीक्षा परिणाम दो भागों में मुख्य भाग एवं प्राविधिक रूप में घोषित किया जाना है। इस संबंध में विभिन्न संबंधित विभागों से प्राप्त रिक्त विवरण के अनुसार मुख्य भाग 87% (14% ओबीसी पदों) एवं प्राविधिक भाग 13% (ओबीसी पदों के आधार पर) विवरण जारी किया गया है।

उक्त पदों हेतु परीक्षा में चयनित प्राविधिक अभ्यर्थी साक्षात्कार में प्राविधिक रूप से ही सम्मिलित होंगे एवं माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने के उपरांत वह अपने संबंधित वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग या अनारक्षित) में रोके गए 13% पद के विरुद्ध ही चयनित होंगे ना कि पूर्व घोषित हो चुके 87 प्रतिशत पद के विरुद्ध विज्ञापन की शेष शर्तें पूर्ववत ही  रहेंगी। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!