मध्य प्रदेश शासन के कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 से एमपीटास पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन एवं भुगतान की प्रक्रिया में संशोधन किया गया है।
Madhya Pradesh Tribal Affairs & Scheduled Caste Welfare Automation System
श्री कर्मवीर शर्मा आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश द्वारा समस्त शासकीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल को संबोधित पत्र में लिखा है कि, एमपीटास पोर्टल सत्र 2023-24 सं आवेदनों के सत्यापन एवं स्वीकृति की प्रक्रिया संबंधित विभाग को नोडल अधिकारी / शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किये जाने की सुविधा एवं नवीन प्रक्रिया में आवेदनों की स्वीकृति हेतु आधार आधारित OTP को आनिवार्य किया गय है।
MPTAASC UPDATE NEWS
जिसके संबंध में दिनांक 21.09.2023 को समय दोपहर 02:00 बजे से नोडल अधिकारी / समस्त प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय का प्रशिक्षण NIC वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से " आयोजित किया गया है। अतः निर्देशित किया जाता है कि संबंधित नोडल अधिकारी / प्राचार्य, समस्त शासकीय महाविद्यालय अनिवार्यतः आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।