Nagar Nigam Bhopal में वेतन वितरण घोटाला, जो नौकरी छोड़कर चले गए उनके नाम पर सैलरी जारी

चुनाव में जो लोग कहीं बाहर रह रहे होते हैं अथवा जिनकी मृत्यु हो जाती है, गड़बड़ी करने वाले लोग उनके नाम का वोट डाल देते हैं। नगर निगम भोपाल में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। जो लोग नौकरी छोड़ कर चले गए, उनके नाम पर वेतन जारी हो रहा है। 

4 महीने पहले नौकरी छोड़ दी लेकिन वेतन आज भी जारी होता है

ताजा मामले में खुलासा हुआ है कि इसरार अली नाम का युवक, नगर निगम भोपाल में झील संरक्षण प्रकोष्ठ में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में तैनात था। 4 महीने पहले वह नौकरी छोड़कर दुबई चला गया, लेकिन पिछले 4 महीनों से लगातार इसरार अली की सैलरी जारी हो रही है। अब यह पता लगाना अनिवार्य है कि, अब तक कुल कितने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी काम छोड़ कर जा चुके हैं और उनमें से कितने कर्मचारियों के नाम की सैलरी उनके जाने के बाद भी जारी होती रही है। नगर निगम अध्यक्ष ने कमिश्नर को निर्देशित किया है कि वह पूरे मामले की जांच करें। 

फर्जी नियुक्ति और नियम विरुद्ध पदस्थापना के बाद नया घोटाला

अब तक नगर निगम में फर्जी नियुक्ति और नियम विरुद्ध पदस्थापना के मामले सामने आते थे। अधिकारियों और नेताओं की सेवा में नियुक्त कर्मचारियों का वेतन नगर निगम के खजाने से जारी किया जाता था। आज भी ऐसे सैकड़ों कर्मचारी हैं जो किसी नेता या अधिकारी के यहां सेवा कर रहे हैं जबकि उनका वेतन नगर निगम से जारी होता है। परंतु यह पहली बार सामने आया है। नौकरी छोड़कर जाने वालों का वेतन लगातार जारी हो रहा है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });