Stock Market- मात्र ₹15000 में रियल स्टेट से पैसा कमाने का मौका, दिल्ली की कंपनी काम करेगी

Bhopal Samachar
₹15000 में 1500 स्क्वायर फीट के प्लॉट की बिल्डिंग परमिशन नहीं मिलती लेकिन शेयर बाजार आपको मौका दे रहा है कि आप मात्र ₹15000 में रियल स्टेट से पैसा कमा सकते हैं। सारा काम दिल्ली की एक कंपनी करेगी। आपको केवल इस कंपनी के बारे में जांच-पड़ताल करनी है और यदि आपको लगता है कि कंपनी के संचालक अग्रवाल बंधुओं में दम है, तो आप भी इस कंपनी के शेयर होल्डर बन सकते हैं। 

सिगनेचर ग्लोबल इंडिया कंपनी की फाइनेंसियल कुंडली

सिगनेचर ग्लोबल इंडिया कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस दिल्ली में और कॉरपोरेट ऑफिस गुरुग्राम में है। श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल इस कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन है, श्री रवि अग्रवाल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और श्री रजत काठपुरिया इस कंपनी के सीईओ हैं। यह कंपनी फिलहाल गुरुग्राम के अलावा करनाल और गाजियाबाद में काम कर रही है। कंपनी का आईपीओ ओपन हो गया है। पिछले 4 साल की कंपनी की कुंडली (Company Financials) बताती है कि, 31 मार्च 2023 की स्थिति में कंपनी के पास कुल 5,999.13 करोड़ की संपत्ति थी और 1,709.75 करोड़ का कर्ज था। कंपनी का रेवेन्यू 1,585.88 करोड़, नेटवर्क 47.54 करोड़ शिवम रिजर्व और सर प्लस 34.08 करोड़ था। कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स -63.72 करोड़ था। जिन लोगों को रियल एस्टेट के कारोबार के बारे में जानकारी है वह बता सकते हैं कि इस प्रकार की कुंडली वाली कंपनी का भविष्य क्या होगा। 

Signatureglobal India IPO Date, Price, GMP, Details

  • आईपीओ ओपन डेट 20 सितंबर 
  • आईपीओ क्लोजिंग डेट 22 सितंबर 
  • शेयर एलॉटमेंट की तारीख 27 सितंबर 
  • जिनको शेयर नहीं मिलेंगे उनकी पैसे वापसी की तारीख 29 सितंबर 
  • डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 3 अक्टूबर 
  • BSE एवं NSE में लिस्टिंग की तारीख 4 अक्टूबर 2023 
  • आईपीओ का प्राइस बैंड 366 to ₹385 per share 
  • Lot Size 38 Shares 
  • यानी लगभग ₹15000 न्यूनतम इन्वेस्टमेंट करना होगा और इसके बदले में 38 शेयर मिलेंगे। 

Signatureglobal India Day-wise IPO GMP Trend

दिनांक 15 सितंबर से शुरुआत हुई। पहले दिन ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस ₹420 थी। 16 सितंबर को ₹423, 17 एवं 18 सितंबर को ₹425 तक पहुंची लेकिन आईपीओ के ओपन होने के ठीक 1 दिन पहले 19 सितंबर को ₹34 घटकर ₹419 पर रह गई और ओपनिंग डेट 20 सितंबर को भी ₹419 ही रही। यदि इस अनुमान को सही मान लेते हैं तो 22 सितंबर को 15000 रुपए लगाने वाले इनवर्टर को शेयर मार्केट में लिस्टिंग की तारीख 4 अक्टूबर को यानि 15 दिन के भीतर अपने इन्वेस्टमेंट पर लगभग 8% का रिटर्न मिल जाएगा।

डिस्क्लेमर- उपरोक्त सभी जानकारियां कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट एवं शेयर बाजार में उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर प्रकाशित की गई है। कृपया कंपनी में इन्वेस्टमेंट के लिए डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से मशवरा करें अथवा अपने स्तर पर कंपनी की कुंडली का अध्ययन अवश्य करें। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!