भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 1-1 कोच बढ़ाए, दीपावली फेस्टिवल यात्रियों के लिए- MP NEWS

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गुना शिवपुरी होते हुए ग्वालियर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में दीपावली फेस्टिवल यात्रियों की सुविधा के लिए टोटल दो कोच बढ़ा दिए गए हैं। इसमें एक जनरल और दूसरा एसी कोच शामिल है। 

ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस क्यों महत्वपूर्ण है

उल्लेखनीय है कि भोपाल, विदिशा, बीना, अशोक नगर, गुना एवं ग्वालियर के यात्रियों को शिवपुरी तक पहुंचाने के लिए यह एकमात्र ट्रेन है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्टॉपेज होने के कारण इसमें रेल यात्रियों की संख्या हमेशा निर्धारित सीटों से ज्यादा होती है। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे द्वारा ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 1 नवंबर से 30 नवंबर तक एक जनरल एवं एक एसी कोच बढ़ा दिया गया है। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो इसे स्थाई कर दिया जाएगा। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!