मध्य प्रदेश के 16 शहरों में दीनदयाल फूड ट्रक, ₹5 में भरपेट भोजन - MP NEWS

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत फूड ट्रक हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि दीनदयाल रसोई योजना में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर पालिक निगम इंदौर में 4, भोपाल में 3 और जबलपुर व ग्वालियर में 2-2 चलित रसोई केंद्र शुरू किये जा रहे हैं। शेष 12 नगर पालिक निगमों सहित पीथमपुर और मंडीदीप नगरीय निकाय में 1-1 चलित रसोई केंद्र शुरू किया जा रहा है। 

मध्य प्रदेश दीनदयाल चलित रसोई योजना

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, दीनदयाल चलित रसोई योजना आज हम प्रारंभ कर रहे हैं। दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत सिर्फ ₹5 में भरपेट भोजन मिलेगा।चलित रसोई केंद्र हर जगह घूमते रहेंगे और जहां भोजन करने वाले लोग होंगे, उन्हें वहीं भोजन कराया जाएगा। 

ग्वालियर में सिंधिया समर्थकों के बीच मारपीट 

शुक्रवार की रात ग्वालियर में सिंधिया समर्थकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले। अनुसूचित जाति के भाजपा कार्यकर्ता का आरोप है कि उसे जाति सूचक गालियां दी गई और मारपीट की गई।पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग भी करना पड़ा। सीनियर नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामले को लेकर राजीनामा कराया गया। जिसके चलते पुलिस ने कोई भी मामला दर्ज नही किया। 

भोपाल में दिग्विजय सिंह ने विश्वास सारंग को टारगेट किया

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता श्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग को टारगेट करते हुए कहा कि, पूरे एमपी में एक और बड़ा घोटाला। चिकित्सा सेवा मंत्री ने खुले आम घोटाला किया है। युवा युवतियों से फ़ीस वसूली और बिना पढ़ा लिखा कर पास कर दिया। CBI अदालत के आदेश पर जाँच कर रही है। उल्लेखनीय है कि नर्सिंग कॉलेज घोटाले में हाई कोर्ट ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए हैं। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });