भारत की राजधानी दिल्ली से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा तक आने जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस की जनरल बोगी में ब्लास्ट हो गया। 2 बोगियों में आग लग गई। यह घटना उत्तर प्रदेश के आगरा और राजस्थान के धौलपुर के बीच भांडई रेलवे स्टेशन के पास हुई। ट्रेन दिल्ली से छिंदवाड़ा की ओर आ रही थी।
भांडई रेलवे स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में ब्लास्ट
हादसा रेल मंडल में भांडई रेलवे स्टेशन के पास शाम 4.45 बजे हुआ। उस समय ट्रेन की स्पीड 70 से 80 किमी के बीच थी। मौके पर रेलवे के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। गांववालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दोनों कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया है। रेलवे की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे पहले गार्ड ने धुआं उठता देखा। इसके बाद उसने डाइवर को इस बात की सूचना दी। इस दौरान एक से दूसरी बोगी में आग पहुंच गई। जिसमें दो यात्रियों के घायल होने की बात सामने आ रही है।
आगरा पुलिस कमिश्नर की ओर से आधिकारिक बयान प्राप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि पांच फायर ब्रिगेड ने मिलकर जलती हुई आग पर काबू पाया। ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। दोनों घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने की कर्म का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।
पातालकोट एक्सप्रेस की 02 बोगियों में आग लगने की सूचना पर तत्काल थाना मलपुरा पुलिस एवं फायर सर्विस के 05 टेंडरों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है एवं 02 घायल व्यक्तियों उपचार हेतु भेजा गया है। कोई जनहानि नहीं है। उक्त संबंध में @DCPWestAgra की बाइट। pic.twitter.com/oja7z6upCs
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) October 25, 2023
पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, उत्तरप्रदेश के भांडई स्टेशन की घटना, पातालकोट एक्सप्रेस जा रही थी आगरा की ओर, सामान्य श्रेणी के कोच में भडकी आग से दो कोच आये चपेट में, दिल्ली से झांसी तथा झांसी से दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक दोनों ट्रेक पर किया बंद @ABPNews pic.twitter.com/VvnJSYk3uO
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) October 25, 2023