भोपाल में चुनाव प्रेक्षक के नाम और कांटेक्ट नंबर - Bhopal election observers Names and numbers

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभानिर्वाचन 2023 हेतु मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिये सामान्य प्रेक्षक किये नियुक्त कर दिए गए हैं। 

149- बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रेक्षक का नाम एवं नंबर

श्री कांतीलाल डाडे IAS 1999 को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में श्री सत्य प्रकाश सैनी, उप संचालक, मोबाइल 9926816531 और श्री मनोज चौधरी सहायक ग्रेड-3, मत्स्य विभाग, मो. 7225874370 रहेंगे। 

150- भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रेक्षक का नाम एवं नंबर

श्री राजेश कुमार यादव IAS 1996 को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है ,इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में श्री प्रदीप तिवारी मो.न. 9425153753 जिला खनिज अधिकारी, कार्यालय खनिज शाखा भोपाल और श्री ए. नागले मो. 9425134320 सहायक खनिज अधिकारी, कार्यालय खनिज शाखा भोपाल लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है । 

151- नरेला विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रेक्षक का नाम एवं नंबर

श्री प्रवीण एन गोदाम IAS 2002 को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप  में श्री अजय कुमार श्रीवास्तव मो. न. 9425013044 कन्ट्रोलर, विधानसभा और श्री पूरन सिंह मो.न. 9425375238 एस.डी.ओ रहेंगे।

152- भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रेक्षक का नाम एवं नंबर

श्री ज्योति प्रकाश दास IAS 2010 को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में श्री मनोज कुमार मिश्रा मो.न. 9424974078 कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग श्री सचिन गजविये मो. 9424974078 उपयंत्री को लाइजनिंग अधिकारी पदस्थ किया गया है । 

153- भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रेक्षक का नाम एवं नंबर

श्री दीपेन्द्र कुमार  IAS 2007 को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है ,इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में श्री सुधीर श्रीवास्तव मो.न. 9827606100 सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, भोपाल  और श्री शाहिद खान, मो. न. 9039017990 अधीक्षक, आदिम जाति कल्याण विभाग, भोपाल लाइजनिंग अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। 

154- गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रेक्षक का नाम एवं नंबर

श्री संदीप जे जैकस IAS 2009 को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में श्री बी एस कुशवाहा मो.न. 8770040911 सहायक संचालक, उद्यानिकी भोपाल और श्री के.सी. जयसवाल मो.न. 9425028673 हार्टीकल्चर एक्सटेंशन अधिकारी, हार्टीकल्चर विभाग भोपाल लाइजनिंग अधिकारी रहेंगे। 

155- हुजूर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रेक्षक का नाम एवं नंबर

श्री तलत परवेज़ IAS 2006 को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है ,इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में श्री सुनील सोलंकी मो. न. 9425047133 जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बालविकास विभाग भोपाल  और श्री अखिलेश चतुर्वेदी सहायक परियोजना अधिकारी को लाइजनिंग अधिकारी बनाया गया है। 

भोपाल विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस प्रेक्षक का नाम एवं नंबर

जिले के समस्त 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए डॉ मनोज कुमार IPS 2006 को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया है। इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में डॉ अजय रामटेके 9425450951 एवं श्री ब्रजेश शर्मा 9893002888 को नियुक्त किया है।  

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });