मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया क्षेत्र में इंडियन एयर फोर्स के एक हेलीकॉप्टर की आज इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इस हेलीकॉप्टर में कुल 6 ऑफिसर सवार थे। उल्लेखनीय है कि नाइंथ एनिवर्सरी के अवसर पर शनिवार को इंडियन एयर फोर्स ने भोपाल में शौर्य प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में एयरफोर्स के लगभग सभी लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टरों ने भाग लिया था।
डैम के ऊपर मंडरा रहा था हेलीकॉप्टर, खेत में इमरजेंसी लैंडिंग हुई
डूंगरिया गांव के लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह एक हेलीकॉप्टर डैम के ऊपर मंडरा रहा था। इसके बाद अचानक नीचे की तरफ आया और एक खेत में उतर गया। चिंता एवं कौतूहल के कारण ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हेलीकॉप्टर में कल 6 ऑफिसर्स सवार थे। उन्होंने गांव के लोगों से इशारा करके दूर रहने के लिए कहा। पुलिस ने बताया कि यह इंडियन एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर ALH MK III था जो भोपाल से झांसी की दिशा में जा रहा था।
हेलीकॉप्टर के टेल रोटर में वाइब्रेशन होने लगा
पुलिस ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर रूटिंग ट्रेनिंग पर निकला था। भोपाल से चाकेरी की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में हेलीकॉप्टर के टेल रोटर में वाइब्रेशन होने लगा। इसके कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि हेलीकॉप्टर के टेल रोटर का मतलब होता है, पीछे वाला वह हिस्सा जिस पर एक छोटा सा पंखा लगा होता है। इसी के कारण हेलीकॉप्टर हवा में दाएं बाएं मुड़ पता है। यदि यह खराब हो जाएगा तो हेलीकॉप्टर या तो ऊपर जा सकता है या फिर नहीं जा सकता है, लेकिन मुड़ नहीं पाएगा। इसमें खराबी के कारण ही हेलीकॉप्टर डैम के ऊपर चक्कर लगा रहा था।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।