मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चलने वाली चार्टर्ड बस मेंटेनेंस नहीं होने के कारण कंडम और जानलेवा हो गई है। भोपाल से सागर के लिए रवाना हुई एक चार्टर्ड बस में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में चार्टर्ड बस आग का गोला बन गई है और आसमान में उसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दिया। शुक्र है कि समय रहते हाथ से को देख लिया गया और सभी यात्रियों को बस के खाक होने से पहले उतार दिया गया।
भोपाल चार्टर्ड बस में सड़क पर चलते-चलते आग लग गई
यह घटना विदिशा जिले में हुई। एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि भोपाल से चलकर सागर की ओर जाने वाली एक चार्टर्ड बस में चक्कपाटनी के पास अचानक से आग लग गई थी। समय रहते पता चल जाने के कारण सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार लिया गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक चार्टर्ड बस आग का गोला बन चुकी थी। पुलिस ने बताया कि सभी यात्रियों को दूसरे साधन से सागर भेजा गया है। एडिशनल एसपी के अनुसार आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
मेंटेनेंस नहीं होने के कारण हाथ से होते हैं
ऑटोमोबाइल इंजीनियर साहिल सिद्दीकी का कहना है कि इस तरह के हाथ से मेंटेनेंस नहीं होने के कारण होते हैं। चार्टर्ड बस में इलेक्ट्रॉनिक सर्किट लगे हुए हैं। उसकी बैटरी भी पावरफुल है। इंजन भी काफी सेंसिटिव है। एक छोटा सा स्पार्क, हल्का सा शार्ट सर्किट भी पूरी बस को जलाकर राख कर सकता है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
विदिशा ब्रेकिंग
— tarun yadav / तरुण यादव (@tarunya76832195) October 30, 2023
ग्यारसपुर थाना अंतर्गत चक पाटनी गांव के समीप चार्टर्ड बस में लगी आग
आग लगने के कारण फिलहाल अज्ञात देखें वीडियो।#chartedbus#aag#gyaraspur#vidisha pic.twitter.com/I4Rx9UiGqq