मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 800 वर्ष से भी अधिक प्राचीन मंदिर श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, छोला का विस्तार किया जा रहा है। करीब 100 करोड़ की लागत से पूरे क्षेत्र का विकास किया जायेगा| पहले चरण में 20 करोड़ की लागत से श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर बनाया जाएगा। 21 एकड़ में मंदिर समेत कॉरिडोर डेवलप किया जाएगा।
भोपाल में श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर का शिलान्यास
उल्लेखनीय है कि यह राजधानी का सबसे प्राचीनतम मंदिर है। इसका जीर्णोद्धार नए सिरे से किया जाएगा। खेड़ापति मंदिर को राजधानी का सबसे भव्य मंदिर के रूप में डेवलप किया जाएगा। मंदिर परिसर के समीप मार्केट भी सुव्यवस्थित किया जाएगा। श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर के शिलान्यास के अवसर पर भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत श्री जगदीश दास जी, गुफा मंदिर महंत श्री राम प्रवेश दास जी महाराज, वृंदावन से आचार्य देवमुरारी बापू, वाटिका धाम महंत श्री हरिराम दास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर बनेगा श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर
नरेला की रक्षा करने वाले श्री खेड़ापति हनुमान जी के मंदिर को नए सिरे से डेवलप किया जाएगा। करीब 100 करोड़ की लागत से इस पूरे क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इसकी कार्ययोजना पूरी बन चुकी है। महाकाल लोक की तर्ज पर बनाया जाएगा। मंदिर भी भव्य बनेगा। उसके कॉरिडोर को सुदंर और आकर्षक बनाया जाएगा। यहां पर आने वाले दर्शनार्थियों को मंदिर घूमने में दिक्कत न हो इसके लिए जगह-जगह पर साइनेज लगाए जाएंगे। जल्दी इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।
श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर और छोला दशहारा मैदान एक होंगे
वर्तमान में छोला दशहरा मैदान व मंदिर परिसर के बीच सड़क गुजरती है। वहीं नए डिजाइन में मंदिर और मैदान एक हो जायेंगे। मंदिर के सामने की सड़क को दशहरा मैदान के पीछे से घूमाकर डायवर्ट किया जाएगा। इसको ऐसा डिजाइन किया गया है कि विदिशा रोड से आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि दशहरा मैदान को पवेलियन के रूप में डेवलप किया जाएगा। नीचे मार्केट होगा। ऊपर लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। छोला दशहरा मैदान में बड़े आयोजनों में आने वाले लोगों को सड़क पर न खड़ा होना पड़े। इसके लिए बैठक व्यवस्था बनाई जाएगी। सड़क को दशहरा मैदान के पीछे की तरफ से घूमाकर निकाला जाएगा। इससे आने जाने वाले वाहनों को न तो जाम लगेगा और न ही आने जाने में दिक्कत होगी।
काली परेड से अयोध्या बायपास तक बनेगा छोला फ्लाईओवर
श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर के प्रांगण के ऊपर से आर्च नुमा फ्लाईओवर भी ख़ास होगा। लगभग 4.80 किमी लंबा यह फ्लाईओवर यूनियन कार्बाइड के पास काली परेड से अयोध्या बायपास तक 3646.27 लाख की लागत से बनाया जायेगा। इस ब्रिज के बन जाने से क्षेत्र में यातायात का घनत्व कम होगा।
कॉरिडोर में किया जायेगा हनुमान चालीसा की चौपाइयों का चित्रण
कॉरिडोर में हनुमान चालीसा की चौपाइयों एवं हनुमान जी से जुड़े प्रसंगों का चित्रण किया जायेगा। इनमें लंका दहन, संजीवनी बूटी सहित विभिन्न प्रसंगों को प्रदर्शित किया जायेगा।
कॉरिडोर से बढ़ेंगे पर्यटन और रोजगार के अवसर
कॉरिडोर के निर्माण से यहां पर पर्यटक आएंगे। ये एक टूरिस्ट स्पॉट के रूप में डेवलप होगा। यहां पर बाहर से आने वाले लोगों को यहां पर आने के लिए निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा। बस से आने पर डीआईजी बंगला के पास तैयार हो रहे बस स्टैंड पर उतरकर ई-रिक्शा के माध्यम से मंदिर तक पहुंच पाएंगे।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।