Low investment high profit startup small business ideas in India
यदि आपके पास शहर की प्राइम लोकेशन पर एक छोटी सी दुकान भी है तो उसमें मात्र एक लाख रुपए कीमत की एक मशीन लगाकर 1 लाख रुपए महीने की कमाई आसानी से की जा सकती है। इसके लिए किसी डिग्री-डिप्लोमा की जरूरत नहीं है। यदि आपको कंप्यूटर चलाना भी नहीं आता तब भी आप इस मशीन को आसानी से चला सकते हैं।
business opportunities in india
भारत में लोगों को हमेशा कुछ नया चाहिए। खास कर तब जब उनके घर या ऑफिस में कोई स्पेशल इवेंट होने वाला हो। जहां तक शादी विवाह समारोह का प्रश्न है। इनविटेशन कार्ड पर काफी ध्यान दिया जाता है। हर कोई चाहता है कि उसकी तरफ से वितरित किए जाने वाले इनविटेशन कार्ड सबसे स्पेशल हो। लोगों की यही चाहत आपकी बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है। मात्र एक लाख रुपए की मशीन से आप ऐसे यूनिक और स्पेशल इनविटेशन कार्ड बना सकते हैं, जो गारंटी के साथ बाजार में उपलब्ध नहीं होंगे।
youth entrepreneurship ideas in india
युवा लड़के लड़कियों के लिए यह बहुत अच्छा स्टार्टअप बिजनेस आइडिया है, क्योंकि उन्हें न केवल टेक्नोलॉजी पसंद है बल्कि कचरे से प्रोडक्ट बनाकर उन्हें म्यूजियम तक पहुंचाने का हुनर भी आता है। इस मशीन को creative invitation cards with unique cutting printing machine कहते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत $1000 है, यानी भारतीय मुद्रा में ₹80000 से ज्यादा। इसीलिए अपन ने इस मशीन की कीमत ₹100000 बताई है।
business ideas for women in india
इस मशीन को कोई भी ऑपरेट कर सकता है कंप्यूटर सिस्टम इस मशीन के अंदर लगाया गया है। बाहर किसी कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत नहीं है। मशीन को चलाना इतना आसान है कि, स्मार्टफोन चलने वाला कोई भी व्यक्ति इस मशीन को चला सकता है। इस मशीन से न केवल इनविटेशन कार्ड पर एचडी प्रिंटिंग होती है बल्कि डिजाइन की कटिंग भी होती है। यह मशीन कम से कम 10 इनविटेशन कार्ड और अधिकतम 10000 इनविटेशन कार्ड बिना रुके बना सकती है।
profitable business ideas in india
जहां तक प्रॉफिट का सवाल है तो, यह आपके बाजार पर निर्भर करेगा। मशीन में केवल स्याही रिफिल करनी होती है। इसके अलावा कोई खर्चा नहीं है। दुकान का किराया और बिजली आदि में कितना खर्च होगा आप खुद कैलकुलेट कर सकते हैं। एक इनविटेशन कार्ड की कीमत ₹100 से काम नहीं होती। जबकि मशीन से इसके बनाने की लागत ₹10 से अधिक नहीं है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।