Low investment high profit startup small business ideas in India
कई बार पुराने बिजनेस को नए तरीके से करके काफी प्रॉफिट कमाया जा सकता है। कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बढ़िया प्रॉफिट वाला स्टार्टअप है। ग्रेजुएट और प्रोफेशनल्स के लिए अच्छा बिजनेस है। प्राइवेट जॉब छोड़कर भी कर सकते हैं और हाउसवाइफ एवं रिटायर कर्मचारी भी इस बिजनेस से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। बाजार में यदि 250 स्क्वायर फीट की दुकान है तो मात्र डेढ़ लाख रुपये पूंजी लगाकर ₹300000 महीने की कमाई कर सकते हैं।
business opportunities in india
बाजार एक बार फिर तेजी से बदल रहा है। लोगों ने अब हर चीज में ब्रांड देखना बंद कर दिया है। प्रोडक्ट की क्वालिटी कीमत पर फोकस करने लगे हैं। यह सब कुछ LOCAL for VOCAL का परिणाम है। इसके कारण अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाने वाली छोटी कंपनियां फिर से सक्रिय हो गई है। इन्हीं कंपनियों के प्रोडक्ट इकट्ठा करके 9 to 99 STORE शुरू कर सकते हैं। इस तरह के बिजनेस में ज्यादातर लोग फ्रेंचाइजी लेना पसंद करते हैं लेकिन यदि आप थोड़ी मेहनत करके उसे बाजार तक पहुंच जाएंगे जहां पर 9 to 99 STORE के लिए अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट कम दामों में मिल जाते हैं, तो आपका प्रॉफिट मार्जिन काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।
youth entrepreneurship ideas in india
9 to 99 STORE युवाओं के लिए काफी अच्छी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है क्योंकि इस स्टोर में जिन प्रोडक्ट को बेचा जाता है, उनको बनाने वाली कंपनियों के पास ऑनलाइन स्टोर चलाने का टाइम नहीं होता। कई सारे प्रोडक्ट इंटरनेशनल मार्केट में सफल हो सकते हैं परंतु प्रोडक्ट बनाने वाले लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं होता। नई उम्र के लड़के-लड़कियां 9 to 99 STORE खोलकर केवल अपने शहर से ही नहीं बल्कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के साथ मिलकर पूरे भारत में और ETSY जैसी कंपनियों के साथ मिलकर पूरी दुनिया में कारोबार कर सकते हैं।
business ideas for women in india
9 to 99 STORE महिलाओं के लिए सबसे उपयुक्त बिजनेस है, क्योंकि इस स्टोर में सबसे ज्यादा वही प्रोडक्ट होते हैं जिनका उपयोग दैनिक घरेलू कामकाज में किया जाता है। इस स्टोर की ज्यादातर ग्राहक महिलाएं होती हैं और एक महिला दुकानदार एक महिला ग्राहक की बात को ठीक प्रकार से समझ पाती है। एक महिला 9 to 99 STORE के प्रोडक्ट को ज्यादा अच्छी तरीके से डिस्प्ले कर सकती है क्योंकि उसे पता है कि किस सीजन में कौन सा प्रोडक्ट सबसे सामने रखना चाहिए और किसी प्रोडक्ट को पीछे वाली गली में भेज देना चाहिए।
profitable business ideas in india
इस बिजनेस में काफी अच्छा प्रॉफिट है। कई बार तो ₹9 वाला प्रोडक्ट मात्र ₹2 में मिल जाता है। स्टोर में स्टाफ रखने की जरूरत नहीं है। हर टेबल पर सीसीटीवी कैमरा लगाना है। लोग अपनी बास्केट में प्रोडक्ट भरकर लाएंगे और आपकी असिस्टेंट को केवल बिलिंग करनी है। एक तरफ आपकी स्माइल ग्राहकों को वापस खींच कर लाएगी, दूसरी तरफ स्टाफ आदि का खर्चा कम होने के कारण नेट प्रॉफिट मार्जिन बढ़ जाएगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।