Madhya Pradesh election - indian National Congress candidate second list
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 88 नाम है। इससे पहले दिनांक 15 अक्टूबर को 144 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। इसमें से तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं। इस प्रकार मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 230 विधानसभा सीटों में से 229 विधानसभा सीटों पर अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सिर्फ बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है।
दतिया, पिछोर और गोटेगांव के प्रत्याशी बदले
15 अक्टूबर की लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने अपने पिछोर विधायक केपी सिंह को शिवपुरी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था। इसके बाद काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी। मध्य प्रदेश के रघुवंशी समाज ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल में प्रदर्शन किया और प्रदेश अध्यक्ष एवं सीएम कैंडिडेट कमलनाथ को स्पष्टीकरण देना पड़ा। दतिया और गोटेगांव सीट से घोषित प्रत्याशियों के मामले में भी इसी प्रकार की तनावपूर्ण स्थिति थी। खबर आई थी कि शिवपुरी, पिछोर, दतिया एवं गोटेगांव सीटों पर कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशी बदल देगी। आज जारी हुई लिस्ट में पिछोर सीट पर शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी, गोटेगांव सीट पर शेखर चौधरी की जगह विधायक एनपी प्रजापति और दतिया विधानसभा सीट पर अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती को उम्मीदवार बनाया गया है परंतु शिवपुरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी का परिवर्तन नहीं किया गया।