IRM Energy IPO - निवेशक सावधान, GMP 105 से घटकर 64 रह गया - Stock market

IRM Energy Limited का IPO आज ओपन हो गया। ग्रे मार्केट में 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच प्रीमियम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। ताजा खबर यह है कि आईपीओ ओपनिंग की डेट में GMP 64 रुपए रह गया जबकि 10 अक्टूबर को 105 रुपए था। 

IRM Energy IPO GMP Trend, IPO Date, Price, Review, Analysis

ग्रे मार्केट के खिलाड़ियों ने IRM Energy का वैल्यूएशन 10 अक्टूबर से शुरू किया था। जब कंपनी ने अपने शेयर की प्राइस ओपन नहीं की थी तब ग्रे मार्केट में 105 रुपए का प्रीमियम दर्ज किया गया था लेकिन 11 अक्टूबर को जैसे ही कंपनी ने अपना प्राइस बैंड ₹480 to ₹505 per share डिक्लेअर किया, GMP 105 रुपए से घटकर ₹90 रह गया। गिरावट लगातार जारी रही और 14 अक्टूबर को GMP ₹65 था। इसके बाद 15 और 16 को कुछ पॉजिटिव सिग्नल मिले। GMP 72 रुपए तक चला गया परंतु 17 अक्टूबर से फिर गिरावट जारी है। आईपीओ की ओपनिंग डेट 18 अक्टूबर को GMP ₹64 था। स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयर की Estimated Listing Price 605 रुपए से घटते हुए 569 तक पहुंच गई है। हालांकि आज की तारीख में भी लगभग 13% का मुनाफा है, लेकिन सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि आज दिनांक से जिला की तारीख 31 अक्टूबर तक क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता। 

IRM Energy IPO Date, Price, GMP, Review, Analysis 

  • आईपीओ की ओपनिंग डेट 18 अक्टूबर बुधवार। 
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट 20 अक्टूबर शुक्रवार। 
  • आईपीओ का अलॉटमेंट 27 अक्टूबर शुक्रवार। 
  • जिन्हें कंपनी का शेयर अलॉट नहीं होगा उनके पैसे 27 अक्टूबर को रिफंड हो जाएंगे। 
  • डिमैट अकाउंट पर शेयर क्रेडिट 30 अक्टूबर सोमवार को। 
  • BSE, NSE में लिस्टिंग 31 अक्टूबर मंगलवार को। 
  • Price Band ₹480 to ₹505 per share
  • Lot Size 29 Shares 
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14645 रुपए। 
  • बुक रनिंग लीड मैनेजर Hdfc Bank Limited और Bob Capital Markets Limited.
  • रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd.

IRM Energy- कंपनी की कुंडली, 2020 से 2023 के बीच 

  • कंपनी की संपत्ति 267 करोड़ से बढ़कर 792 करोड रुपए हो गई है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 166 करोड़ से बढ़कर 1045 करोड़ हो गया है। 
  • कंपनी की नेटवर्थ 74 करोड़ से बढ़कर 346 करोड़ हो गई है। 
  • कंपनी के रिजर्व्स एंड सरप्लस 30 करोड़ थे अब कुछ भी नहीं है। 
  • कंपनी के ऊपर उधारी 146 करोड़ से बढ़कर 303 करोड़ हो गई है। 
  • सारे खर्चे और टैक्स चुकाने के बाद कंपनी का प्रॉफिट 21 करोड़ से बढ़कर 63 करोड़ हो गया है। 

About IRM Energy Limited - कंपनी क्या काम धंधा करती है

आईआरएम एनर्जी लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2015 में हुई। यह मूल रूप से एक प्राकृतिक गैस वितरक कंपनी है। यह कंपनी इंडस्ट्रियल, कमर्शियल, ऑटोमोबाइल और घरेलू ग्राहकों को एनर्जी गैस प्रदान करती है। कंपनी के पास आज की तारीख में 48000 से ज्यादा घरेलू ग्राहक, 179 इंडस्ट्रियल यूनिट और 248 कमर्शियल ग्राहक है। सितंबर 2022 तक कंपनी के पास 216 सीएनजी गैस स्टेशन थे।

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });