जबलपुर। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने श्री आशाराम मेश्राम संयुक्त कलेक्टर जबलपुर को जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि विधान सभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के प्रशिक्षण दौरान जल संसाधन विभाग में कार्यरत 58 वर्षीय सालिगराम नागवंशी की पी. एस. एम. कालेज में प्रशिक्षण के दौरान बेहोश होकर चक्कर आने के पश्चात् मृत्यु हो गई।
चुनाव प्रशिक्षण अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाये
प्रशिक्षण प्रभारी उप संचालक कृषि श्री रवि आम्रवंशी जो पीएसएम चुनाव प्रशिक्षण प्रभारी हैं, उनके द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाने में लेट-लतीफी की गई जिस कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मृत्यु हो गई, यदि प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा उन्हें समय पर तत्काल अस्पताल पहुंचा दिया गया होता शायद यह घटना नहीं हो पाती। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों की यदि मृत्यु हो तो उसे उचित मुआवजा दिये जाने का प्रावधान किया गया है। अतः चुनाव प्रशिक्षण के दौरान मृत कर्मचारी को 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को एक माह के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति एवं लापरवाह पीएसएम चुनाव प्रशिक्षण अधिकारी उप संचालक कृषि को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाये।
इस दौरान संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा, अंकित चौरसिया, चूरामन गूजर, सी. एन. शुक्ला, शैलेन्द्र दुबे, मनोज सिंह, वीरेन्द्र चंदेल, एस पी बाथरे, अमित पटेल, रवि महलोनिया, सुशील गर्ग, चूरामन गूजर, हेमन्त गौतम, सतीश देशमुख, पंकज जायसवाल, योगेश कपूर, अभिषेक वर्मा, प्रीतोष तारे, टोनी एम्ब्रोस बलराम बाल्मीक, कमलेश पटेल, हिमारत मार्को, तुषरेन्द्र सिंह सेंगर, नीरज कौरव, निशांक तिवारी आदि ने जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर से मांग की है कि मृत कर्मचारी के परिवार को तत्काल 50 लाख रूपये मुआवजा एवं अनुकम्पा नियुक्ति दी जाये और दोषी अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाये।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।