मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कलेक्टर श्री संजय कुमार ने 6 पटवारियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। ऑडिट के दौरान सभी 6 पटवारी वित्तीय वर्ष 2021-22 में बाढ़ राहत राशि में गड़बड़ी के दोषी पाए गए थे। इसके बाद कलेक्टर ने अपने स्तर पर जांच कराई, जिसमें पटवारी द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किया जाना पाया गया है।
कलेक्टर के आदेश के बाद तहसीलदार सीताराम वर्मा द्वारा कराई गई एफआइआर के अनुसार तहसील बड़ौदा में प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत राशि अनाधिकृत व्यक्तियों के बैंक खातों में जमा कराई गई। 28 पटवारियों द्वारा कुल 794 कृषकों की 2 करोड़ 57 हजार 401 रुपए अनाधिकृत व्यक्तियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किए गए, जिनमें से सबसे अधिक शासकीय राशि को दुरुपयोग करने वाले 6 पटवारियों पर एफआइआर दर्ज की गई है।
जिन पटवारी पर एफआइआर दर्ज कराई की गई है उनमें लक्ष्मीनारायण गोरछिया, मेवाराम गोरछिया, इनायत खान, मंजू दीक्षित, हेमंत मित्तल एवं राजकुमार शर्मा शामिल है। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।