अवकाश प्राप्त डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे भोपाल जेल से रिहा - MP NEWS TODAY

संतान पालन अवकाश पर चल रही मध्य प्रदेश शासन राज्य प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी श्रीमती निशा बांगरे को मंगलवार दिन रात भोपाल सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। भोपाल पुलिस द्वारा उन्हें शांति भंग करने के आरोप में बोर्ड ऑफिस चौराहे से गिरफ्तार किया गया था। 

जानकारी के अनुसार, बांगरे को 10 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है। उन्होंने न्यायालय में लिख कर दिया है कि जिस प्रकार का प्रदर्शन उन्होंने सोमवार को भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर किया। भविष्य में नहीं करेंगी। जेल से बाहर आते ही सबसे पहले आपने तीन वर्षीय बच्चे को गले लगाया। उसे गोद में लेकर लाड किया। निशा ने कहा, लोकतंत्र की इस लड़ाई में जनता मेरे साथ है। लोकतंत्र को बचाने जो भी रास्ता अपनाना होगा हम अपनाएंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले श्रीमती निशा बांगरे, हाई कोर्ट में केस लड़ चुकी है। 

सबका इस्तीफा मंजूर तो फिर निशा बांगरे के साथ भेदभाव क्यों

  • निशा बांगरे, छतरपुर जिले में एसडीम के पद पर पदस्थ थी। 
  • जब मतदाता सूची का महत्वपूर्ण काम चल रहा था तब उन्होंने संतान पालन अवकाश ले लिया। 
  • बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट पर जाकर सक्रिय हो गई। 
  • बिना इस्तीफा दिए मकान के उद्घाटन के नाम पर शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास किया। 
  • इस कार्यक्रम के कारण ही मध्य प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और निशा बांगरे के बीच तनाव पैदा हो गया। 
  • शान द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद कार्यक्रम का आयोजन किया और उसमें शामिल हुई। 
  • सिर्फ इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया। 
  • आरोप लगाया कि शासन ने उन्हें उनके मकान के उद्घाटन में शामिल होने नहीं दिया। इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
  • पिछले सप्ताह अचानक बयान बदल गया। निशा बांगरे का कहना है कि अब विधानसभा चुनाव लड़ना है। 

निशा बांगरे के अलावा जितने भी अधिकारियों को चुनाव लड़ना था, उन सबने अपने हेड ऑफ द डिपार्टमेंट को सब कुछ क्लियर किया और इस्तीफा दिया। नियमानुसार इस्तीफा मंजूर हो गया। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });