मध्य प्रदेश में आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। राजधानी भोपाल स्थित निर्वाचन सदन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसी के साथ चुनाव आयोग अपने फाइनल राउंड में आ गया है। किसी भी समय मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषणा की तारीख
कोई निर्धारित नियम नहीं है लेकिन परंपरा है कि वोटर लिस्ट के फाइनल पब्लिकेशन के बाद चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को अपनी रणनीति बनाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाता है। इसके बाद निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया जाता है। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ है। यदि इस परंपरा को आधार मानकर कैलकुलेट करेंगे तो दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो जाएगा और उसी के साथ मध्य प्रदेश में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), बहुजन समाज पार्टी,समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह और श्रीमती रुचिका चौहान, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला उपस्थित रहे।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।